Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘सब जिला रहे अपने गुरुर में…बाकी रंगदारी चलेगा गोरखपुर में…. हाथों में असलाहा लेकर गाने पर झूमने वालों का हश्र पढ़िए क्या हुआ  ?

52 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हथियार लेकर एक भोजपुरी गाने पर नृत्य किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसमें दिख रहे दो युवकों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पांच युवक हथियार लेकर भोजपुरी गाने ‘सब जिला रहे अपने गुरुर में…बाकी रंगदारी चलेगा गोरखपुर में’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से दो को आज रामगढ़ताल इलाके से गिरफ्तार कर लिया तथा बाकी तीन की तलाश जारी है।

एक राइफल और डबल बैरल बंदूक  बरामद

बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुधीर कुमार साहनी और राजू प्रसाद निषाद के रूप में की गई है एवं उनके कब्जे से एक राइफल और डबल बैरल बंदूक भी बरामद की गई।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि वीडियो सबसे पहले नंदू निषाद नाम के व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट से साझा किया था, जिसमें उसने लिखा था, “भैया जी, गोरखपुर के राजा।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़