Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

जन शिक्षण संस्थान प्रयागराज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

19 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज / जन शिक्षण संस्थान एल्गिन रोड में अध्ययन कर रहे बालक बालिकाओं को यातायात के नियमों के बारे में यातायात प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय द्वारा जागरूक किया गया और देश में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की गई।

दुर्घटनाओं में आए दिन हो रही अकाल मृत्यु को रोकने के लिए बच्चों को यातायात के नियमो के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ यातायात निरीक्षक पवन कुमार पांडेय ने किया। पांडेय जी ने बताया कि देश में दुर्घटनाओं की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण यातायात के नियमों का पालन न करना गाड़ियों को अधिक तेजी से चलाना कम उम्र के छात्र छात्राओं द्वारा दो पहिया वाहनों का बहुत तेजी से चलाना आदि है।

उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने से पूर्व हमें यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए जैसे दुपहिया में हेलमेट का प्रयोग करें चार पहिया में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें और वाहन चलाने से पहले एक्सीलेटर ब्रेक एवं क्लच को अवश्य जांच परख लें। साथ ही साथ यातायात के नियमों का पालन भी जरूर करें।

संस्थान के चेयरमैन अमिताभ गर्ग जी व डारेक्टर दिगम्बर मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में यातायात पुलिस उत्तर प्रदेश के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने उपस्थित छात्र एवं छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों पालन करने के लिए आग्रह किया। साथ ही साथ प्रत्येक छात्र को भी जिम्मेदारी दी गयी कि वह अपने घर में पास पड़ोस में रहने वालों को यातायात नियमों से जागरूक करें जिससे जागरूकता की एक चैन बन सके और हम आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से को कम करने में मददगार साबित हो सके। इस अवसर पर नितीश कुमार शुक्ल,प्रदीप दुबे,सैय्यद मोहम्मद अनस, ओपी पुष्पकार,व शिक्षक आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़