Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

सर्वकालिक-सबसे-लोकप्रिय गायिका जिनकी आवाज रुह को अलौकिक सकून देती है 

44 पाठकों ने अब तक पढा

दुष्यंत 

इन दिनों एक पंजाबी गायिका की 50 साल पुरानी गायकी गैर-पंजाबियों को भी मुग्ध कर रही है। सोशल मीडिया पर हजारों रीलें बन रही हैं, गीत सरहद के दोनों तरफ वायरल हुआ है। गीत का मुखड़ा है- मैं तैनूं याद आवांगा। उसी ओरिजिनल आवाज को रखते हुए, केवल संगीत बदलने से नई पीढ़ी तक जो जादू पहुंचा है, उसे क्या ही कहा जाए। खैर, इस गीत की ओरिजिनल गायिका हैं- सुरिंदर कौर।

शायद आसासिंह मस्ताना ने इस गीत को लिखा है। इसके शुरुआत के बिंब देखिए, ‘कटोरे दुध दे वांगूं, सुहानी रात वेखेंगी। जदों तूं चन्न वेखेंगी, ते तेरी अक्ख रोवेगी।’ यानी जब दूध से भरे कटोरे जैसी सुहानी रात देखोगी, जब तुम चांद देखोगी, तुम्हारी आंख रोएगी। हालांकि यह गीत आसा सिंह मस्ताना के साथ डुएट है, लेकिन सुरिंदर कौर वाला हिस्सा अपनी दर्दीली आवाज से सिर चढ़कर बोल रहा है, ‘जदों कोई बाग वेखेगा, खिड़े होए फुल्ल वेखेंगा। मैं हस्दी नजर आवांगी, तू मेरे बुल्ल वेखेंगा।’ यानी जब कोई बाग देखोगे, खिले हुए फूल देखोगे। मैं हंसती नजर आऊंगी, तुम मेरे होठ देखोगे। खास बात यह है कि सुरिंदर कौर को पचास साल बाद जो प्यार मिल रहा है, वह उस प्यार से कम नहीं है जो उन्हें उस वक़्त मिला होगा। लेकिन यह नया प्यार किसी कलाकार का समय से परे चले जाना है। जिस भी जहान में हों, श्रोताओं और दर्शकों का यह प्यार उन तक पहुंचकर उनकी आंखें भिगो रहा होगा। सुरिंदर कौर का अपना संघर्ष था। यकीनन वह बहुत मुश्किल रहा होगा, तभी उन्होंने बेटी डोली गुलेरिया को संगीत की दुनिया में आने से रोक दिया था।

फिरोजपुर वाली मिस नवाब और दुक्की माशण सतलुज दरिया के किनारे की मशहूर गायिकाएं हुई हैं। क्लासिक गायकी में माहिर मिस नवाब लाहौर जाकर तवायफ बन गईं जबकि दुक्की दोहे गाती थीं। उनकी आवाज में दर्द और कसक थी। दोनों के पत्थर के रेकॉर्ड अब भी पंजाब में किसी न किसी के पास मिल जाते हैं। लोग कहते हैं कि छोटे कद की, सांवली दुक्की जब अपनी एड़ियां ऊंची करके, एक कान पर हाथ रखकर दूसरा हाथ आसमान की ओर उठाकर ऊंचे सुर में गाती थीं, दर्द का दरिया बहने लगता था। दुक्की का असली नाम निशा या उम्दा माशण था। अपने गांव सोभाजके में पीर मुहम्मदशाह की दरगाह पर उस्ताद खुशीराम से कुछ गाना-बजाना, नाचना सीखा था। पहले माता-पिता चल बसे, फिर चाचा के बेटे से विवाह हुआ तो कुछ महीनों बाद पति का भी निधन हो गया। दर्द का मर्सिया ही उनका जीवनराग बन गया। भीतर का दर्द गायकी का सौंदर्य। वाजिब ही था कि उन्हें दर्द की रानी कहा गया।

लाहौर की हीरा मंडी के नवाब ने उन्हें अखाड़े के लिए बुलाया था, गईं तो नवाब की नीयत बिगड़ गई, कैद कर लिया। गांव के ईश्वर सिंह और गुरिया सिंह को एक फकीर के हाथ से संदेसा भेजा, ‘आपकी बहन-बेटी हूं, छुड़ाकर ले जाओ…’। दोनों जोगी के भेष में छुड़वाने गए, नवाब के सामने चतुराई से पेश आए, छुड़ा लाए। नवाब ने पीछा करवाया तब तक अपने गांव के भले लोगों के साथ दरिया के इस पार आ गई थीं दुक्की।

अखाड़े में सुनकर खुश होकर उसके कहने पर जलालाबाद के नवाब ने सड़क बनवा दी थी, एक गांव की जागीर दे दी थी। एक और गांव भी उन्हें मिला था। 1947 तक ये जमीनें उनके नाम दर्ज रहीं। पेशावर की ग्रामोफोन कंपनी ने उन्हें बुलाकर 1938 के आसपास उनके गीत रेकॉर्ड किए थे। देश का विभाजन हुआ तो गांव के लोग सतलुज पार तक छोड़ने गए। एक देश का बंटवारा दो गांवों की जागीरदार दर्द की इस गायिका को उस पार ले गया जहां पाकपटन में उन्होंने 1954 के आसपास केवल चालीस की उम्र में आखिरी सांस ली। सतलुज के इस पार की गायिका उस पार गायकी से वह रिश्ता नहीं रख पाई।

पूरा नाम शांति देवी शर्मा था। चांदीराम के साथ शायद पहली जोड़ी थी, जिसके संगीत कंपनियों से रेकॉर्ड यानी तवे बने होंगे। बड़ी मशहूर। बहुत पैसा कमाया, लुधियाने में कोठी बनाई, शायद पहली जोड़ी जिसने अपनी कार खरीदी थी। शायद पहली जोड़ी जिस पर कत्ल का मुकदमा चला। एक शादी में गए। अखाड़े के बाद छत के कमरे में ठहराए गए, तो एक दामाद जी आधी रात नशे में शांति देवी से मिलना चाहते थे। बीच में चांदीराम को आना ही था। बीच-बचाव में छत से गिरकर दामाद जी की मौत हो गई। मुकदमा चला, सजा हुई। छूटे तो लोगों ने कातिल जोड़ी मानकर पहले जैसा प्यार देना बंद कर दिया। नई जोड़ियां लोगों के दिलों में जगह बना चुकी थीं। मुकदमे में कोठी, कार बिक गई। शांति देवी का दुख कम नहीं था, चांदीराम से शादी को दस साल हो गए थे, कोई संतान नहीं हुई थी। चांदीराम खूब शराब पीने लगे और शांति देवी ने नए प्रेमी का हाथ थाम लिया। पर वह प्रेम नहीं था। जोड़ी टूट गई, शांतिदेवी ने आखिरकार एक दिन खुद को आग लगाकर खत्म कर लिया।

मुझे इन तीनों लोक गायिकाओं में दर्द की टीस मिलती है। वही जो हमें रेशमा में भी मिलती है। यह टीस जैसे ही कानों में पड़ती है, बिना पूछे, बिना बताए, एकदम से हमारे दिल में जगह बना लेती है- पुख्ता और स्थायी जगह क्योंकि सुर में लिपटे दर्द का रिश्ता तुरंत हमारी रूह से जुड़ जाता है। लोकगायकी में स्त्री आवाजों के संघर्ष और पीड़ाओं को दिखाती-जताती हाल के सालों में एक फिल्म आई थी- अविनाश दास निर्देशित ‘अनारकली ऑफ आरा’। कुछ समय बाद, पंजाबी गायकी के एक सितारे अमर सिंह चमकीला पर फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली फिल्म लेकर आ रहे हैं। तो पंजाबी गायकी का लोक स्वरूप हिंदी पट्टी में नई फसल की तरह लहलहा रहा है। कोई संदेह नहीं कि यह सिर चढ़कर बोलेगा।

दुष्यंत

(लेखक हिंदी सिनेमा के गीतकार, स्क्रिप्ट राइटर हैं)

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़