आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा। देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र की जनता की भावनाओ से खेलते हुए भाजपा ने जातिगत कार्ड का फायदा उठाते हुए पैराशूट उम्मीदवार के रूप में विजय सिंह बैंसला पर दाव खेला हे.
इसके जो मायने समझ में आ रहे है वो यह है की अब कांग्रेस गुर्जर जाति के व्यक्ति को मैदान में उतारने के बजाय अन्य जाति पर ही दाव लगाएगी. संभवतया कांग्रेस भी पैराशूट उम्मीदवार ही चुने .
अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सांसद रमेश विधूड़ी जिन्हे की भाजपा द्वारा टोक चुनाव प्रभारी बनाया गया है के सामने कार्यकर्ताओं ने विजय बैंसला को टिकिट देने विरोध किया .इस पर वो इसे आलाकमान का फैसला बताते हुए कमल को ही जिताने की बात करते हुए नजर आए.
विजय बैंसला जो की पिछले गुर्जर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे उनका पार्टियों को लेकर भी रवैया स्पष्ट नहीं हे .उनके बयान भी विवादित ही रहे है आज भाजपा का टिकट लाने वाले बैंसला ने दिसंबर 22 में राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की चेतावनी देते हुए कहा था की पहले पायलेट को मुख्यमंत्री बनाओ फिर राजस्थान आओ.
पुष्कर में धर्मेंद्र राठौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा था की वो किसी पार्टी के नही समाज के साथ हे .इसी बीच उनके आसींद से भी चुनाव लडने की चर्चे चले थे. कुल मिलाकर अगर यह जीते भी तो भाजपा के लिए सिर दर्द ही रहेंगे. यह कड़वा सच हे की यह कर्नल साहब के आदर्शो और सिद्धांतो पर पूर्ण खरे नहीं है.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."