Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पत्थर खदान पर एक मजदूर की मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल ; पट्टाधारक ने अवैध खदान बताते हुए झाड़ा पल्ला

32 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट 

चित्रकूट. मानिकपुर तहसील अंतर्गत रैपुरा थाना क्षेत्र के भौंरी पहाड़ में संचालित जिले की एक मात्र पत्थर खदान शुरू होते ही कई अन्य खदानें अवैध रूप से संचालित होने लगी हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते पट्टाधारक अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं l

अवैध रूप से संचालित यह खदानें मजदूरों की कब्रगाह बन रही हैं जहां पर मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं होने के चलते मजदूर काल के गाल में समा रहे हैं लेकिन खदान संचालक व जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई इंतज़ाम नहीं किए जा रहे हैं l

भौंरी पहाड़ में संचालित पत्थर की खदान में कई साझेदार हैं जो पैसा कमाने की होड़ में सरकारी निर्देशों को दर किनार कर खदान संचालित कर रहे हैं जिसमें मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के चलते आज एक मजदूर की मौत हो गई है और दूसरा मजदूर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है l

रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंरी गांव के डहली पुरवा में पत्थर खदान संचालित है जिसका पट्टाधारक कलुवा पुत्र सुरिजपाल निवासी ग्राम रैपुरा कालोनी राजापुर रोड़ रैपुरा मानिकपुर चित्रकूट है जिसका खनन स्थल भौंरी है यह पत्थर खदान गाटा संख्या 4448 खण्ड संख्या 1रकबा 1.214हेक्टेयर है व इस पत्थर खदान के पट्टे की अवधि दिनाँक 17/07/2023से 16/07/2043 तक लगभग बीस वर्ष की है लेकिन इसी पत्थर खदान के पट्टे की आड़ में कई अवैध खदानें संचालित हैं l

ऐसी ही एक अवैध पत्थर खदान पट्टे की पत्थर खदान से लगभग 1किलोमीटर दूर संचालित है जिसकी देखरेख पट्टाधारक कलुवा पुत्र सुरिजपाल कर रहा है जिसमें कल दिनांक 05/10/2023को इस पत्थर खदान पर कार्य कर रहे मजदूर सूरज कुमार पुत्र स्व.मुन्नीलाल निवासी डहली पुरवा भौंरी की दबकर दर्दनाक मौत हो गई है वहीं दूसरी ओर मज़दूर रन्ना गम्भीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज़ अभी भी चल रहा है l

मृतक सूरज कुमार के परिजनों ने बताया कि कल दोपहर लगभग दो बजे सूरज कुमार काम करने कल्लू ठेकेदार की पत्थर खदान पर गए थे वहीं रन्ना यादव निवासी चरदहा व भुल्लू यादव निवासी चरदहा भी उसी खदान पर कार्य करने गया था जहां पर ढाह गिरने से दबकर मजदूर सूरज कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी वहीं दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है l

वहीं दूसरी ओर पत्थर खदान का पट्टाधारक कलुवा पुत्र सुरिजपाल मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहा है पट्टा धारक का कथन है कि जहां पर सूरज कुमार कार्य कर रहा था वह खदान अवैध रूप से संचालित है जिसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है जिस खदान पर मजदूर सूरज कुमार की मौत हुई है वह अवैध खदान मेरे खदान से लगभग एक किलोमीटर दूर है l

परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस अवैध खदान को कल्लू ठेकेदार ही संचालित कर रहा है जिसका पूरा मैटेरियल बोल्डर व गिट्टी कल्लू ठेकेदार ही उठवाता है लेकिन घटना होने के बाद कल्लू ठेकेदार पल्ला झाड़ रहा है व खनिज अधिकारी की मिलीभगत से पट्टाधारक अपनी मनमानी करते हुए अवैध रूप से खदानें संचालित कर रहा है l

अवैध रूप से संचालित इस पत्थर खदान की हकीकत चाहे जो कुछ भी हो लेकिन एक मजदूर इस पत्थर खदान पर बलि चढ़ गया लेकिन ठेकेदार द्वारा अपनी कमियां छिपाने के लिए मामले से पल्ला झाड़ा जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़