इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, आगामी 2 अक्टूबर को सेंट्रल हाल संसद भवन दिल्ली में नेहरु युवा केंद्र द्वारा महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम के निमित्त आज प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वालें कार्यक्रम में देवरिया जिला का प्रतिनिधित्व बनकटा मिश्र के उमेश मिश्र के सुपुत्र उत्कर्ष मिश्र जी ने विचार रखे।
राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता और Y-20 प्रतिनिधि उत्कर्ष मिश्र ने बताया की “मौजूदा विश्व में महात्मा गांधी के विचारों की प्रासंगिकता” विषय पर आनलाइन स्क्रीनिंग के माध्यम से जनपद स्तरीय चयन हुआ है।
आज आनलाइन माध्यम से प्रदेश स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में 75 जिलों के वक्ताओं में से किसी एक वक्ता का चयन होगा जो 2 अक्टूबर को सेंट्रल हाल संसद भवन में अपना विचार रखेंगे।
इस उपलब्धि पर नेहरु युवा केंद्र देवरिया के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी, ब्रजेश मणि तिवारी, आदर्श तिवारी, अभिलाष मिश्र, अमित मिश्र, कामेश्वर मिश्र, रजत मिश्र, अभिषेक सिंह कुशवाहा, शिवम सोनी, सुरज गुप्ता, अनुज यादव, अनुराग पांडेय आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."