हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के मस्तूरी में मीडिया से चर्चा करते हुए अमित जोगी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं मस्तूरी के हर मतदाता को लखपति और करोड़ पति बना दूंगा। वहीं, ग्वालियर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जब एमपी में कांग्रेस की सरकार थी तब यहां कौन बनेगा करोड़पति खेला जा रहा था।
क्या कहा था अमित जोगी ने
छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हैं। अमित जोगी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं गरीबी हटा दूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे आत्मविश्वास है क्योंकि मैं अजीत जोगी का लड़का हूं। मेरे में उनका खून है। मेरी जान चली जाएगी लेकिन जुबान कभी नहीं जाएगी। अमित जोगी ने कहा कि अगर मैं पांच साल में यहां हर मतदाता को लखपति- करोड़पति नहीं बना पाऊं तो मेरे खिलाफ कोर्ट चले जाना। अमित जोगी ने कहा कि अगर वादा पूरा नहीं हो तो 5 साल बाद मुझे यहीं पर फांसी में लटका देना।
सिंधिया ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना
ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पर निशाना साधा। सिंधिया ने कहा-मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार के समय राज्य में एक सीरियल खूब चलता था। ये ऐसा सीरियल था कि 15 महीने तक तक दिन-रात चलते रहा। इस सीरियल का नाम था कौन बनेगा करोड़पति। सिंधिया ने कहा- 15 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस अपने पसंदीदा लोगों को करोड़पति बना रही थी। इसलिए मैं मध्यप्रदेश की जनता से एक अपील करता हूं की आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लॉक करके चाबी चंबल में फेंक दें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."