Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दुखदाई ; बाथरूम टब में डुबो-डुबो कर लिव इन पार्टनर की ली जान और लाश को ऐसे लगाया ठिकाने कि….

41 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट 

मुंबई: पालघर के नायगांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक लिव-इन-पार्टनर ने अपनी प्रेमिका का हत्या कर दी। उसने युवती को बाथरूम टब में डुबोकर मार डाला। युवती का शव एक बड़े बैग में भरकर मुंबई से गुजरात के वापी पहुंचा। यहां उसने युवती का शव ठिकाने लगा दिया और फिर वापस आकर सामान्य व्यवहार करने लगा। युवती के घरवालों ने जब पुलिस में शिकायत की तो जांच के बाद मामला खुला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शादीशुदा है। मृतका नेपाल की रहने वाली है, जो फिल्मों में हेयर ड्रेसर थी। दोनों 5 साल से प्रेम संबंध में थे।

जानकारी के अनुसार, नायगांव (पूर्व) सनटेक टावर में रहने वाली नयना रामचंद्र महत (29) अकेली रहती थी। उसकी बड़ी बहन नालासोपारा की ओसवाल नगरी में रहती है और वह भी फिल्मों में काम करती है।

5 साल से था अफेयर

नयना का पिछले 5 साल से वसई में रहने वाले मनोहर रविशंकर शुक्ला (43) के साथ प्रेम संबंध थे। कुछ साल पहले जब नयना को पता चला कि मनोहर शादीशुदा है, तो दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। नयना ने उसके खिलाफ वालीव पुलिस स्टेशन में रेप का मामला भी दर्ज कराया था। उसी केस को वापस लेने के लिए शुक्ला उस पर दबाव डाल रहा था।

पुलिस ने टरकाया

9 अगस्त को नयना का फोन अचानक बंद हो गया। उसकी बड़ी बहन जया महत ने रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की, लेकिन कोई पता नहीं चला। 14 अगस्त को जया ने नायगांव पुलिस स्टेशन में नयना की गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जया पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाती रही। उसने पुलिस से बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज देखने और मनोहर से पूछताछ करने के लिए कहा। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए, तो उसमें शुक्ला सूटकेस ले जाते दिखाई दिया।

सड़ी-गली लाश बरामद

इधर, पारडी पुलिस को खाड़ी किनारे सूटकेस में नयना की सड़ी-गली लाश मिली। नयना की पहचान उसके हाथ में बने टैटू से हुई। मनोहर और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि नयना की हत्या पानी के टब में डुबाकर की थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़