सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
घोसी उपचुनाव को लेकर सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव(Shivpal Singh Yadav) ने अब प्रशासन पर एक नया आरोप लगाया है। उन्होंने मुताबिक, “जनता तो समाजवादी पार्टी को वोट करना चाहती थी लेकिन सरकार का प्रशासनिक अधिकारीयों से लेकर जनता तक काफी दबाव था।”
घोसी चुनाव ने सपा ने भाजपा को दिया मात
5 सितंबर को घोसी विधानसभा सीट का चुनाव और और इसका नतीजा 8 सितंबर को आया। सपा के सुधाकर सिंह(Sudhakar Singh) ने भाजपा के दारा सिंह चौहान(Dara Singh Chauhan) को बड़े अंतर से हरा दिया। सुधाकर सिंह को 42 हजार 759 वोटों से जीत मिली है। यहां सपा पहले ही राउंड से बढ़त बनाए हुए थी।
शिवपाल का प्रशासन पर आरोप
अब इसी बीच शिवपाल यादव ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में घोसी उपचुनाव(Ghosi By Election) को लेकर सरकार पर नया आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “घोसी की जनता काफी उत्साहित थी वोट देने के लिए। वहां भाजपा के मंत्री और दो डिप्टी CM भी मौजूद थे। जहां-जहां पर भी दिक्कतें थीं, तो वहां पर हम लोग SP-DM और DIG से मिले। फिर हम लोगों ने प्रचार किया और जनता ने हमें वोट भी किया। हमारी घोसी में जीत भी हुई।”
“2024 में BJP को हटाना है”
2024 लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election) की तैयारी पर शिवपाल यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “जिस तरह से हमारी जीत घोसी और मैनपुरी में हुई, उसी तरह से हम अपने संगठन को मजबूत करके 2024 का चुनाव लड़ेंगे। अब भारतीय जनता पार्टी में कितना भी नाम बदल ले, लेकिन 2024 में इस पार्टी को हटाना है।”
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."