Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

नशे में चूर दरोगा जी को फ्री में नहीं मिली सिगरेट तो पढ़िए इनका गुस्सा कैसे सातवें आसमान पर पहुंच गया….

58 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर । पुलिस की किरकिरी कराने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नशे में धुत एक दरोगा चौराहे पर एक महिला दुकानदार के साथ गाली-गलौज और अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है।

वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कल्याणपुर ने पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को देते हुए नशे में धुत दरोगा का मेडिकल करवाते हुए विधिक कार्रवाई की है।

राहगीरों से मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नया शिवली रोड पर महिला होटल के पास नशे में धुत दरोगा ने मुफ्त में सिगरेट न देने पर महिला दुकानदार के साथ गाली गलौज शुरू कर दी।

जिसकी जानकारी महिला ने पुलिस को दी गई।महिला दुकानदार की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने दारोगा को हिरासत में ले लिया। तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ। इस दौरान दुकानदारों से गाली-गलौज और अभद्रता का किसी राहगीरों ने दरोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

वही पूरी घटना को लेकर थाना प्रभारी कल्याणपुर धनंजय पांडे ने बताया कि पूछताछ में जानकारी हुई की दरोगा का नाम पुंडीर त्रिपाठी है। जो की बहराइच पुलिस लाइन में तैनात है। वह छुट्टी पर 29 अगस्त को अपने घर महाबलीपुरम कल्याणपुर आया हुआ था।

थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि दरोगा पुंडीर त्रिपाठी नशे की हालत में थे। जिनका मेडिकल कराया गया है। इस साथ ही दफा-34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और पूरे मामले की लिखित रिपोर्ट एसपी बहराइच को भेजते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़