Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुए नित्यानंद चौबे ; जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी बधाई

14 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। देवरिया जनपद के विकासखंड बैतालपुर के आदर्श प्राथमिक विद्यालय रुच्चापार के प्रधानाध्यापक नित्यानंद चौबे को राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

42 वर्षीय प्रधानाध्यापक नित्यानंद चौबे मूल रूप से जनपद बलिया के विकासखंड मुरली छपरा के चौबे की ढोलकी गांव के रहने वाले हैं । बेसिक शिक्षा विभाग में 14 वर्ष पूर्व विकासखंड भागलपुर के प्राथमिक विद्यालय में नौकरी की शुरुआत की बाद में इनका स्थानांतरण बैतालपुर में हुआ । उसके बाद विद्यालय में अपने लगन और मेहनत की बदौलत विद्यालय को सजाने और संवारने का काम इन्होंने शुरू किया। प्रारंभ में बच्चों की संख्या कम थी लेकिन एक साल के अंदर इन्होंने संख्या को दोगुना कर दिया।

विद्यालय में संसाधन की कमी के चलते काफी दिनों तक परेशान रहे अपने वेतन से बच्चों को सारी सुविधा मुहैया कराते रहे ।इसे बाद में देवरिया के मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार ने इस विद्यालय को गोद लिया और विद्यालय के भौतिक परिवेश को पूरी तरह से बदलने का कार्य किया। यहां पर स्मार्ट क्लास के साथ ही बच्चों को कंप्यूटर की पढ़ाई भी होती है। आज की स्थिति में बच्चों का प्रवेश टेस्ट के माध्यम से होता है। विद्यालय में प्रवेश के लिए लोक सिफारिश भी करते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी समय-समय पर विद्यालय जाते रहते है और अपनी सलाह भी देते है।

इस उपलब्धि के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव,खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया विजय पाल नारायण त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी जय राम पॉल , बिपिन दुबे, विशाल सिंह, पंकज शुक्ल, अब्दुल्लाह सिद्दीकी ,नसरुद्दीन अंसारी,अशोक कुमार सिंह , शतेंद्र पांडे, अजीत कुमार सिंह, अवध बिहारी पांडे ,खुर्शीद अहमद ने उन्हें बधाई दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़