दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मोबाइल में मैसेज की घंटी बजी, रीना ने अपना मोबाइल चेक किया। मैसेज उसके एक कॉलेज के दोस्त का था। उसने उस मैसेज को पढ़ा तो उसके होश उड़ गए। उसके दोस्त ने उसे अश्लील वीडियो मैसेज भेजा था। रीना इस बात से परेशान हो उठी, लेकिन उस अश्लील मैसेज का जिक्र वो किसी ने नहीं कर पाई। उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसका अपना दोस्त क्यों उसके साथ ऐसा कर रहा है।
फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम संचार के माध्यम लगातार बढ़े हैं, लेकिन कई लोगों ने इन माध्यमों का गलत इस्तेमाल शुरू कर दिया है। लड़कियों को परेशान करने के लिए इनके जरिए गंदे-गंदे मैसेज भेजे जा रहे हैं। अश्लील चीजें लड़कियों को परोसी जा रही है और ये करने वाले कई बार उनके अपने होते हैं, जानने वाले होते हैं या फिर कई कई अजनबी भी। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि अब ऐसे अश्लील मैसेज लड़कियों तक भेजने वालों में नेता और अधिकारी भी शामिल हो गए हैं।
आपत्तिजनक मैसेज भेजने वालों में नेता भी शामिल
उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन के खिलाफ एक लड़की रिचा ने अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत दर्ज करवाई है। रिचा इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष हैं। रिचा का आरोप हैं कि मनीष जगन अग्रवाल ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके बाद भी महिलाओं के विरुद्ध अश्लील, अभद्र और आपत्तिजनक, धमकी भरे मैसेज किए। इस शिकायत के दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है और मनीष जगन की तलाश की जा रही है।
अधिकारी भी भेज रहे हैं महिलाओं को अश्लील मैसेज
दिल्ली के अधिकारी सोहेल मलिक पर ऐसे ही गंदे मैसेज एक महिला अधिकारी को भेजने के आरोप लगे थे। करीब तीन महीने पहले दिल्ली की आईएएस महिला अधिकारी ने ये शिकायत सोहेल की खिलाफ दर्ज करवाई थी। महिला अधिकारी के मुताबिक सोहेल लंबे समय से ऐसे अश्लील मैसेज उनके मोबाइल पर भेज रहा है। कोविड के दौरान दोनों की साथ में ड्यूटी लगी हुई थी। उसके बाद से ही ये सिलसिला शुरू हो गया था। सोहेल ने कई बार बिना नाम लिखे महिला के घर पर फूल और गिफ्ट्स भी भिजवाए थे। महिला ने आरोपी को ऐसा करने से मना किया, लेकिन वो नहीं माना और अब आखिरकार महिला अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई है। सोहेल को गिरफ्तार कर लिया गया था।
पटवारी ने भी किया महिला को अभद्र मैसेज
राजस्थान के जालौर में भी कुछ इसी तरह की कहानी सामने आई थी जहां एक पटवारी ने एक महिला अधिकारी को उनके व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे। आरोपी धामसीन गांव का पटवारी रमेश जाट है। इस शख्स की मुलाकात एक महिला अधिकारी से एक शिविर के दौरान हुई। उसके बाद इसने महिला अधिकारी को मैसेज भेजना शुरू कर दिया। पहले महिला ने इग्नोर किया, लेकिन जब ये नहीं रुका तो उसके बाद महिला ने तहसीलदार से शिकायत की।
क्या अश्लील मैसेज भेजना एक फितूर है?
अब सोचिए ये सारे मामले ऐसे हैं जहां महिलाएं खुद काफी पावरफुल है, लेकिन उसके बावजूज उन्हें इस तरह के अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेजे जा रहे हैं। ये महिलाएं इस पोजिशन में है कि वो इस बात पर शिकायत कर सकें, लोगों से बात सकें, लेकिन कई बार स्कूल कॉलेज की लड़कियों को भी उनके जानने वाले, दोस्त, रिश्तेदार इस तरह के अश्लील मैसेज करते हैं और लड़कियां डर और शर्म के मारे किसी को कुछ नहीं बता पाती। ये लड़कियों के लिए बेहद भयानक स्थिति होती है। वहीं दूसरी तरफ ये एक क्राइम है, शिकायत होने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है, लेकिन इस तरह के अश्लील मैसेज भेजने वालों को इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."