Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

दोस्त को धोखा देकर उसकी पत्नी से ही बना लिया रिश्ता, जानिए कौन हैं गुड्डू बमबाज की तीन माशुकाएं? 

42 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अतीक अहमद की क्राइम (Atique Ahmed)की दुनिया में एक नाम जो सबसे पहले आता है वो है गुड्डू मुस्लिम का। उत्तर प्रदेश का माफिया जिस पर आंख बंद करके भरोसा करता था वो था गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim)। किसी को मौत के घाट उतारना हो, या फिर किसी को किडनैप करना हो, फिरौती मांगनी हो या फिर वसूली करनी हो गुड्डू मुस्लिम को काम सौंप दिया तो समझो हो गया पूरा। उमेश पाल हत्यकांड में भी गुड्डू मुस्लिम मुख्य आरोपी है। कैमरे के सामने उसकी बम फेंकते हुए तस्वीरें भी हैं। खैर आज की कहानी में गुड्डू मुस्लिम के क्राइम से ज्यादा उसकी पर्सनल जिंदगी पर बात होगी।

गुड्डू मुस्लिम की लव स्टोरी

गुड्डू प्रयागराज में ही पैदा हुआ। 4 भाइयों में सबसे बड़ा, पढ़ाई लिखाई नहीं की। थोड़ा बड़ा हुआ तो चिकन शॉप खोल ली, लेकिन 15 साल की उम्र में ही अपराध की दुनिया में आ गया। लोकल गुंडो से जान पहचान कर ली और धीरे-धीरे बड़े माफियाओं से जुड़ने लगा। बम बनाना सीख लिया इसलिए नाम पड़ गया गुड्डू बमबाज। अतीक अहमद के गैंग में आने से पहले ये गुड्डू मुस्लिम मुख्तार अंसारी के लिए काम करता था, लेकिन 2001 ये अतीक की गैंग का हिस्सा बन गया। अतीक अहमद से गुड्डू मुस्लिम के काफी करीबी रिश्ते रहे। परिवार में आना-जाना, शादियों में शामिल होना ये शूटर बेहद कम समय में अतीक के काफी नजदीक आ चुका था।

दोस्त की पत्नी को बनाया अपनी माशूका

थोड़े समय में ही गुड्डू अतीक का सबसे भरोसेमंद शूटर बन चुका था। अतीक के गैंग में शामिल एक और शख्स अब्दुल रहमान से इसकी अच्छी दोस्ती थी। गुड्डू मुस्लिम अब्दुल को बम बनाना सिखा रहा था और इसी सिलसिले में उसका अक्सर अब्दुल रहमान के घर शाहगंज में आना-जाना होता था। अब्दुल के घर पर उसकी पत्नी चांदनी से गुड्डू की मुलाकात हुई और फिर चांदनी पर ही गुड्डू मुस्लिम का दिल आ गया था। अपनी पावर का इस्तेमाल करके उसने चांदनी को अपने साथ रख लिया। दोस्त की पत्नी के साथ ही रहने लगा। चांदनी को वो अपनी पत्नी तक बताने लगा। हालांकि ये साफ नहीं है कि दोनों का निकाह हुआ या नहीं, लेकिन दोनों के बीच लंबे समय से रिश्ता है। चांदनी के दो बेटों को भी गुड्डू मुस्लिम ने काम पर लगा दिया। एक के लिए चिकन शॉप खुलवा दी है, जबकि दूसरा गैंग का ही काम देख रहा है।

दो और महिलाओं से हैं गुड्डू मुस्लिम के रिश्ते

ऐसा नहीं है कि गुड्डू मुस्लिम की गर्लफ्रेंड की लिस्ट में सिर्फ चांदनी का ही नाम हो। चांदनी की छोटी बहन सबीना से भी गुड्डू मुस्लिम के रिश्ते रहे हैं। सबीना के अलावा एक और नाम गुड्डू मुस्लिम की माशुकाओं की लिस्ट में शुमार है और वो नाम है रिहाना सिद्दकी। हालांकि गुड्डू मुस्लिम सबसे ज्यादा चांदनी के ही करीब है। फिलहाल गुड्डू मुस्लिम फरार है। उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद वो फरार हो चुका है। इस तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की मदद भी गुड्डू मुस्लिम ही कर रहा है। दरअसल शाइस्ता भी पिछले चार महीने से फरार है। यहां तक की शाइस्ता न तो अपने बेटे असद की मौत पर आई और न ही पति के जनाजे पर।

गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन को तलाश रही है पुलिस

गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन दोनों की ही पुलिस को तलाश है। गुड्डू मुस्लिम के ऊपर 5 लाख का इनाम है जबकि शाइस्ता परवीन के ऊपर 50 हजार का।

कुछ समय पहले खबरें आई थी कि गुड्डू मुस्लिम ने अपनी गर्लफ्रेंड चांदनी को एक मैसेज भेजा था जिसमें उसने अपने सही सलामत होने की बात बताई थी। पुलिस इस खबर के बाद चांदनी से पूछताछ के लिए गई, लेकिन तब तक चांदनी भी फरार हो गई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़