राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
उरई, जालौन । अपनी पुत्री को बरगला कर ले जाने वाले रिश्तेदार युवक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की मांग का प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक जालौन को देकर उरई से वापस अपने घर लौट रही महिला की मोटरसाइकिल से फिसल कर गिरने से मृत्यु हो गई ।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर निवासी शारदा पत्नी कालीदीन बाल्मिक कि आज मोटरसाइकिल की पिछली सीट से फिसल कर सड़क पर गिरने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि शारदा बाल्मीक पत्नी कालीदीन बहुत स्वाभिमानी व मेहनतकश गरीब महिला थी।वह अपने परिवार के भरण पोषण के लिये जगम्मनपुर में मजदूरी पर ग्रामीणों के पशुओं को जंगल में चराने ले जाती थी । दिनांक 18 अगस्त 2023 को दोपहर जब वह रोज की भांति पशु चराने जंगल गई थी। इसी समय शारदा की पुत्रवधू का भाई अनिल पुत्र सोनेलाल वाल्मीकि निवासी मछंड थाना रौन जिला भिंड (मध्य प्रदेश) अपनी बहन के घर जगम्मनपुर आया और शारदा की पुत्री को बरगलाकर धोखे से मोटरसाइकिल पर बैठ कर ले उड़ा जिसकी गुमशुदगी थाना रामपुरा में दर्ज कराई गई लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला।
अपनी पुत्री के चले जाने की बाद से शारदा अपने को अपमानित होता समझ दुःखी पागलों की तरह मदद के लिए दरबदर भटकती रही किंतु कोई हल नहीं निकला।
न्याय की अंतिम उम्मीद के साथ आज 26 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक जालौन के उरई कार्यालय पहुंची व रोते हुए गिडगिडा कर ‘पुत्री के साथ कोई अनहोनी घटना घटित ना हो जाए’ अतः रिपोर्ट लिखकर अनिल के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की मांग की ।
पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दे सहायता की मांग कर अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर जगम्मनपुर वापस आ रही थी इस समय रास्ते में जालौन के सहाव मोड के समीप मोटरसाइकिल की पिछली सीट से फिसलकर सड़क पर गिर गई जिससे उसके सिर में चोट आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अचेतन स्थिति में उसे उपचार हेतु उरई ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। बेचारी दुःखी शारदा अपनी पुत्री को वापस पाने की चाह लिए हुए ही परलोक सिधार गई ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."