Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बाढ़ की पानी से लबालब भर गया था विद्यालय परिसर फिर ऐसे फहराया तिरंगा

36 पाठकों ने अब तक पढा

रियाजउद्दीन की रिपोर्ट 

मेरठ: मेरठ के हस्तिनापुर में गंगा नदी उफान पर है। ऐसे में आज 15 अगस्त के मौके पर हस्तिनापुर के एक प्राथमिक विद्यालय में भरे पानी के बीच शिक्षक और ग्रामवासियों ने स्कूल झंडा रोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। हस्तिनापुर के कई गांवों में अभी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है। ऐसे में शिक्षक, स्टाफ 15 अगस्त को घुटनों तक भरे पानी में स्कूल पहुंचे और ध्वजारोहण किया।

मेरठ के हस्तिनापुर में पिछले 20 दिनों से गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। बैराज में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है और गंगा उफान पर है। इलाके के कई क्षेत्र बाढ़ के पानी में हैं। यही कारण है की हस्तिनापुर के कई गांवों में पानी भर चुका है। लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है।

बाढ़ के कारण स्कूलों में कक्षाएं नहीं चल रही बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के सभी स्कूल बंद पड़े है। लेकिन आज मंगलवार को स्कूल के टीचर और ग्राम प्रधान दिलदार उर्फ गोरे ने बाढ़ के पानी में स्कूल पहुंच कर 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़