Explore

Search

November 2, 2024 5:51 am

विद्यालय परिसर में जलभराव, नौनिहाल परेशान प्रधान जी बेफिक्र 

1 Views

राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट 

ईंटों(जालौन)। कुठौंद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में जलभराव के कारण शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहाल बहुत परेशान है! उन्हें आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! इतना ही नहीं जलभराव के कारण विभिन्न कीट पतंगों कीड़ों से भी उनकी जान को खतरा हो सकता है! बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है! परंतु ग्राम प्रधान कुरेपुरा कनार शिवदास गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि ध्रुव गुप्ता को इससे कुछ लेना देना नहीं है! सत्ता की हनक में वह योगी जी के जीरो टालरेस नीति को ठेंगा दिखाकर भ्रष्टाचार का तड़का लगाने में लगे हुए हैं!

नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया की प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया है! जिसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, इंटरलॉकिंग के दौरान जल निकलने हेतु ढाल व जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई! सिर्फ दिखावा के लिए इंटरलॉकिंग डालकर इतिश्री कर ली गई और अच्छी खासी रकम प्रधान जी ने निकलवाई है। प्रधान जी के इंटरलाकिंग मे भ्रष्टाचार का परिणाम यह हुआ कि बारिश में पूरे स्कूल में जलभराव हो गया। बच्चे जैसे-तैसे स्कूल पहुंचे तो वहां पर जलभराव के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्हें कीट पतंगों का भी भय रहता है।

इस समय सरकार द्वारा भी संचारी रोग जागरूकता अभियान में जलभराव नहीं करने के लिए कहा जाता है। परंतु ग्राम प्रधान कुरेपुरा कनार के मनमानी व भ्रष्टाचारी रवैया के कारण स्कूल में बहुत अधिक जलभराव है और इसमें बच्चे परेशानी से जूझ रहे हैं। यदि सही रुप से जांच हो तो मानक के अनुसार इंटरलॉकिंग का कार्य नहीं किया गया है इसकी दर परत खुलकर सामने आ जाएगी। स्कूल मे जलभराव के कारण गाँव के बच्चों व ग्रामवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."