Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ व आजमगढ़ के समस्त संगठनों ने मिलकर बैठक आहूत की

32 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता जगदंबा उपाध्याय

आजमगढ़। आज दिनांक 7 अगस्त को उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ व आजमगढ़ के समस्त संगठनों ने मिलकर एक बैठक कुंवर सिंह उद्यान में आहूत की गई ।

बैठक का मुख्य एजेंडा उत्तर प्रदेश में शिक्षा माफियाओं का एकजुट होना था। आजमगढ़ में हुई घटना श्रेया तिवारी की मौत में जो लोग अपराधी सिद्ध हुए उन्हें जिला प्रशासन जेल में कर दी और बाकी चीजें जांच के दायरे में चल रही है। उसी बीच 5 तारीख को एक बिगुल आईसीएसई ओर सीबीएसई चला रहे शिक्षा माफियाओं की तरफ से बजाया जाता है कि कैसे हमारे किसी भी अध्यापक के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया और इस क्रम में इनके द्वारा एक तानाशाही बयान पूरे उत्तर प्रदेश के निजी विद्यालयों को दिया जाता है कि आप सभी इसके विरोध में 8 अगस्त को अपने अपने विद्यालय को बंद रखेंगे। इनके इस बयान के विरोध में उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ ने पूरे प्रदेश की जनता से एक अपील के लिए इस बैठक को आहूत किया कि कब तक इन तानाशाही रवैया को हम लोग जलते रहेंगे। यह शिक्षा के नाम पर लुटेरे बन चुके हैं और अब तो हत्यारे भी हो चुके हैं। तो क्या हम श्रेया की तरह ही अपने बच्चों का बलिदान देने के लिए तैयार है?

अगर ऐसा नहीं है तो इनको सबक सिखाने के लिए कि अगर तुम लोग अपनी एकता का प्रदर्शन कर सकते हो तो हमारी संख्या लाखों-करोड़ों में है और बिना डरे हम अभिभावकों को भी एक छोटा सा संदेश इन शिक्षा माफियाओं को अवश्य देना चाहिए और इस क्रम में उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ के सचिव गोविन्द दूबे ने एक प्रदेश की जनता से ये अपील करी है कि 9 अगस्त को हम सब अपने बच्चों को स्कूल ना भेजें। ताकि इन हिटलरशाहों को यह पता चल सके कि तुम्हारी रोजी-रोटी हमसे है हमारी रोजी-रोटी तुमसे नहीं है।

इस अवसर पर गांधीगिरी टीम जे वाई एस एस टीम प्रयास संस्था और कई संगठन उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़