Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जड़ी-बूटी दिवस पर अनेकों पौधों का किया गया वितरण

59 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया, पतंजलि युवा भारत एवं ओम फिटनेस योग संस्थान गोरखपुर के तत्वधान में महंत दिग्विजय नाथ पार्क नौका विहार तारामंडल , मुंशी प्रेमचन्द पार्क बेतियाहाता , विन्ध्वासिनी पार्क मोहदीपुर , जतेपुर उत्तरीकाली मन्दिर , पं वल्लभ पन्त पार्क इत्यादि जैसे स्थानों पर योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी के नेतृत्व में ओम फिटनेस योग संस्थान के सभी योग साधकों व सदस्यों द्वारा योग संग जागरूकता रैली निकालकर जड़ी-बूटी दिवस एवं परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस पर औषधि युक्त पौधारोपण व वितरण का कार्य संपन्न हुआ ।

इस कार्यक्रम में एस एच ओ कोड़िया संदीप सिंह व राजकीय उद्यान प्रभारी विजय कुमार शुक्ला जी द्वारा 500 पौधें का व साधकों द्वारा अनेकों घरेलू पौधें का सहयोग प्राप्त हुआ जो सभी स्थानों पर योग साधको द्वारा वितरण करने का कार्य किया गया।

कार्यक्रम दौरान डॉ सिद्धार्थ , नरेंद्र कुमार , व्यास चौरसिया , प्रमोद गौड़ , मुकेश साहनी , आलोक गुप्ता , राजेश , विकास , नीतू सिंह , उमा , कंचन शाही , रागनी सिंह , वंदना , लूसी मौर्या , रानी देवी , पूनम , हेमलता , रिया गुप्ता , मंजू, तरुणा , वीनू , श्वेता दुबे , साधना देवी , सरिता देवी , मिना , इला , गीता इत्यादि सदस्य सम्मिलित रहे। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़