इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी में देरी होने से नाराज एक बेटे ने अपने ही पिता की गड़ासे से हत्या कर दी। बेटे को यह शक था कि उसका पिता उसकी शादी में रोड़ा बन रहा है। जिसकी वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही है। बेटे की ओर से पिता पर इस तरह का आरोप सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिहार के शिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के गयासुर गांव निवासी बंका राजभर लार थाना क्षेत्र के चुरिया गांव के दियारा में बटायी पर खेती करते थे। वह खेत में ही झोपड़ी डालकर रहते थे। रविवार की रात खेत में सोते समय उनकी हत्या हो गई थी। इस मामले में पुलिस अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर हत्याकांड के खुलासे में जुटी थी। घटनास्थल नदी के किनारे सुनसान इलाका दियारा क्षेत्र में था। जहां आमतौर पर बाहरी लोगों का आना-जाना बहुत ही कम रहता है। शक के आधार पर पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे धर्मेंद्र से पूछताछ शुरू की।
सख्ती से पूछताछ करने पर धर्मेंद्र ने जब हत्या का राज उगला तो पुलिस भी चौंक पड़ी। धर्मेंद्र ने बताया कि उसके सभी भाइयों की शादी हो चुकी है और सभी अपने परिवार के साथ आराम से रह रहे हैं, लेकिन उसके पिता उसकी शादी नहीं होने दे रहे थे, जब भी कहीं शादी की बात चलती तो उसके पिता शादी में अड़ंगा डालने का काम करते थे। जिसके चलते उसको अपने पिता से काफी नाराजगी थी। पुलिस के मुताबिक, धर्मेंद्र ने बताया कि हत्या की रात उसके पिता खेत में सोए थे। देर रात उनके पास पहुंचा और सोते समय गड़ासे से उसने पिता की हत्या कर दी और साक्ष्य भी मिटा दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."