Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘बदमाश छोरा, बदमाश छोरा, एनसीआर में राखै पूरी धौंस छोरा’ ; बदमाश छोरा मोनू मानेसर जिसने नूंह की आंच में ख्याति की रोटी पकाई

16 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी और ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट 

गुरुग्राम: कार के डैशबोर्ड पर लाइसेंसी पिस्टल, रिवाल्वर और बंदूक रखकर ‘बदमाश छोरा, बदमाश छोरा, एनसीआर में राखै पूरी धौंस छोरा’ समेत अन्य गानों पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बजरंग दल कार्यकर्ता मोनू मानेसर अक्सर सुर्खियों में रहता है। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष व गोरक्षा दल के सदस्य मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर अब नूंह में भड़की हिंसा को लेकर भी चर्चा में है। उस पर आरोप है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर उसने नूंह में आयोजित जलाभिषेक शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए अपने साथियों व युवाओं से अपील की। जिसके बाद से कई अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की और वहां माहौल बिगड़ गया। मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर हरियाणा में बजरंग दल की गोरक्षक शाखा का प्रमुख है। 32 साल के मोनू मानेसर की बीजेपी के बड़े नेता, पुलिस अधिकारियों और नौकरशाहों के साथ तस्वीरें भी अक्सर सामने आई हैं। वह मानेसर गांव का रहने वाला है और पॉलिटेक्निक से डिप्लोमाधारक है। पॉलिटेक्निक करने के दौरान दूसरे साल में ये बजरंग दल में शामिल हो गया। हरियाणा में 2015 में जब गोरक्षा कानून लागू किया था, तो उसके बाद मोनू मानेसर हरियाणा सरकार की ओर से बनाई गई जिला गोरक्षा समिति में शामिल किया गया था। 2019 में उसका एक विडियो चर्चा में आया, जिसमें वह कथित गोतस्करों का पीछा करता दिखा था।

कुछ समय पहले तक उसका एक यूट्यूब चैनल दिखता था, जिसके 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। फेसबुक पर उसके 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर उसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी होती है। कई बार उसकी गोरक्षक टीम की हरकतों की भी लाइव स्ट्रीमिंग होती है। अक्टूबर 2022 में मोनू मानेसर को अपने चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स को पार करने के लिए यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन मिला, जो अब प्लेटफॉर्म से गायब हो गया है।

मोनू पर पटौदी में दर्ज है हत्या के प्रयास का केस

पटौदी थाना में 7 फरवरी 2023 को दो समुदायों के बीच हुए विवाद में एक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया था। एक पक्ष की ओर से मोनू ने ही घर पर पथराव व हमला करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। जबकि दूसरी ओर से एक मुस्लिम युवक को गोली लगने के मामले में उसके चाचा के बयान पर पटौदी थाना में हत्या के प्रयास की धारा में एफआईआर दर्ज हुई थी। इस हत्या के प्रयास के केस में ही पटौदी थाना की पुलिस मोनू मानेसर की तलाश कर रही है। राजस्थान पुलिस भी कर रही है मोनू मानेसर की तलाश राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना में 16 फरवरी 2023 को अपहरण समेत अन्य धाराओं में एक एफआईआर दर्ज हुई। जिसमें मोनू मानेसर के अलावा उसके साथियों होडल निवासी लोकेश सिंगला, फिरोजपुर झिरका निवासी रिंकू सैनी, नूंह निवासी श्रीकांत व अनिल को आरोपी बनाया गया है।

पुलिस को ये शिकायत भरतपुर गोपालगढ़ के घटमीका गांव निवासी इस्माइल ने दी। उसने कहा कि 15 फरवरी की सुबह करीब 5 बजे उसका चचेरा भाई जुनैद व नासिर बोलेरो कार लेकर अपने काम से निकले थे। इस्माइल भी अपने काम से फिरोजपुर झिरका गया। करीब 9 बजे वो एक चाय की दुकान पर बैठा था तो वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि 8-10 लोगों ने मिलकर बोलेरो कार सवार युवकों को मारा-पीटा और फिर उन्हें बोलेरो कार में ही डालकर ले गए। इस्माइल ने गांव में कॉल कर अपने परिवार वालों को बुलाया और चचेरे भाईयों को तलाश करने जंगल की ओर गए तो वहां टूटी हुई सिम मिली। गायब दोनों युवकों के मोबाइल बंद थे। पहले ये अपहरण की एफआईआर दर्ज हुई। भिवानी के पास जली मिली इनकी बोलेरो में दोनों के कंकाल मिलने के बाद गोपालगढ़ पुलिस ने केस में हत्या की धारा भी जोड़ दी है।

राजस्थान पुलिस ने गुरुग्राम में भी की रेड

मार्च 2023 में राजस्थान के भरतपुर जिले की पुलिस की एक टीम भी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गुरुग्राम में मोनू मानेसर की तलाश में रेड करने आ चुकी है। इस टीम ने मानेसर एरिया की पुलिस से संपर्क किया। लेकिन मोनू मानेसर मोबाइल स्विच ऑफ कर गायब था। मोनू एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दावा कर चुका है कि भरतपुर में दो युवकों की हत्या में उसका या गौ रक्षा दल के किसी साथी का हाथ नहीं है। वारदात वाली रात को वे तो सोहना रोड के एक होटल में अपने दोस्तों के साथ ठहरा था। अगली दोपहर करीब 12 बजे वो होटल से निकला था। उस रात की होटल की सीसीटीवी फुटेज भी इसकी गवाह है।

वहीं पिछले दिनों मोनू ने भी मानेसर व आईएमटी मानेसर थाना में उसे कॉल पर मिली जान से मारने की धमकी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़