Explore

Search

November 2, 2024 10:55 pm

राजभर के बाद भाजपा की नई चाल…आखिर यूपी की सियासत में ये “प्रेमचंद” कौन है?

4 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

लखनऊ: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी अब बीजेपी की अगुवाई वाले NDA बनाम विपक्षी गठबंधन के INDIA पर आ गई है। सीटों के हिसाब से देखें को उत्तर प्रदेश सबसे अहम माना जाता है। सत्तारूढ़ बीजेपी अब सियासी रण में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि ओमप्रकाश राजभर की अध्यक्षता वाली सुभासपा को साथ मिलाने के बाद अब नजर दूसरे सियासी खिलाड़ियों पर है। इस लिस्ट में नया नाम है- प्रेमचंद बिंद।

प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद भी एनडीए में शामिल होने वाले हैं। अगस्त के पहले सप्ताह में इसका औपचारिक ऐलान हो जाएगा। बिंद के अनुसार उनकी अमित शाह सहित बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ मुलाकात हो चुकी है। भदोही जिले के वारी गांव के निवासी बिंद का राजनीतिक आधार करीब आधे दर्जन जिलों में है।

प्रेमचंद बिंद ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में तीन सीटों के लिए दावेदारी करेंगे। भदोही की सीट पर सबसे अधिक फोकस रखा जाएगा। इसके अलावा गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली में से कोई भी दो सीटें चाहेंगे। बिंद ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री को जल्द ही भदोही जिले में एक बड़ी सभा के लिए भी न्योता दिया है।

बिंद की पार्टी के भी साथ आने से एनडीए में सहयोगियों की संख्या बढ़कर 39 हो जाएगी। बिंद का मजबूत संगठन प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर और वाराणसी जिलों में है। इन जिलों के कुछ हिस्सों में बिंद, निषाद वोटरों पर अपनी पार्टी का अच्छा नियंत्रण मानते हैं। पूर्व बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह और पूर्व यूपी कैबिनेट मंत्री राकेश धर त्रिपाठी उनकी पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं।

पूर्वांचल में ही संजय निषाद की अगुवाई वाली निषाद पार्टी, ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा और अनुप्रिया पटेल की अपना दल पार्टी का प्रभाव है। ये सभी एनडीए के साथ हैं। हाल ही में सपा के टिकट पर विधायक बने दारा सिंह चौहान भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। वहीं महान दल वाले केशव देव मौर्य के साथ भी बीजेपी की बात चल रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."