इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाटपार रानी। कोटेदार संघ की बैठक बीआरडी इंटर कॉलेज स्थित काली मंदिर के प्रांगण में ब्लॉक अध्यक्ष गौतम प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ठेकेदार के द्वारा कोटेदारों को बोरी का वजन नहीं दिया जा रहा है जिस पर कोटेदारों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। वहीं दूसरी ओर ठेकेदारों के द्वारा गल्ला कोटे की दुकान तक नहीं पहुंचाई जा रही है जो राशन प्रणाली व्यवस्था के अनुकूल नहीं है।
कोटेदार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गौतम प्रसाद ने कहा कि अगर कोटेदारों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो व्यापक स्तर पर आंदोलन करने के लिए हम लोग बाध्य होंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से संतोष कुशवाहा,उदय चंद,संजय गुप्ता, राजकिशोर यादव, अजीत यादव,जय प्रकाश, मनोज सत्येंद्र पांडे, दुर्गेश, सिन्धु देवी,राधा कृष्ण, हरेंद्र शर्मा, राजमंगल सहित बहुत सारे कोटेदार उपस्थित थे।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."