चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
लखनऊः लंबे वक्त से मॉनसून का इंतजार कर रहे प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर है। 23 जून यानी शुक्रवार को मॉनसून लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में प्रवेश कर जाएगा। यहां पर भारी बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर दिया है। इसके अलावा 24 जून को बरेली, 27 जून को आगरा, 24 जून को झांसी, 25 जून को मैनपुरी और 27 जून को बिजनौर में मॉनसून की बारिश होगी।
मॉनसून की वजह से यहां गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक अगले पांच दिनों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 23 और 24 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 जून को येलो अलर्ट है और 24 जून को ऑरेंज अलर्ट है। यानी अच्छी बारिश के साथ ही गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना है।
मानसून की पल-पल की मॉनिटरिंग हो रही
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक मानसून की पल-पल की मॉनिटरिंग हो रही है। उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में 26 जून तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खास तौर पर 23 और 24 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट है, बाकी के दिनों में ऑरेंज अलर्ट है और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिर्फ 23 जून को येलो अलर्ट है, बाकी के दिनों में ऑरेंज अलर्ट है। येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है भारी बारिश की चेतावनी।
तापमान गिरने से लोगों को राहत
राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि आगरा, बरेली, फिरोजाबाद, मथुरा और नोएडा में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। वहीं अलीगढ़, इटावा, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, हापुड़ और झांसी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।
मेरठ और मुजफ्फरनगर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि कानपुर में 28 डिग्री सेल्सियस के करीब और वाराणसी में 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के साथ ही अयोध्या में 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास अधिकतम तापमान रहने की संभावनाएं हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."