Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बड़ी कार्रवाई ; नगर पालिका परिषद चेयरमैन का घर सीज, नजूल की जमीन पर बना था मकान

13 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

गोंडा: गोंडा प्रशासन (gonda news) ने गोंडा नगर पालिका के चेयरमैन का मकान सीज कर दिया गया है। नजूल की जमीन में मकान बना होने के कारण प्रशासन ने चुनाव से पहले नोटिस चस्पा कर घर खाली करने की चेतावनी दे दी थी। जिस समय नोटिस चस्पा की गई उस समय चेयरमैन के घर पर नौकर के अलावा कोई मौजूद नहीं था।

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता स्वर्गीय कमरुद्दीन की बेटी उजमा राशिद नगर पालिका गोंडा की सपा उम्मीदवार के तौर पर दूसरी बार चेयरमैन बनीं हैं। आरोप है कि इनका मकान नजूल की जमीन में बना हुआ है। बीते फरवरी माह में प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर मकान खाली करने के निर्देश दिए थे।

नगर पालिका चेयरमैन ने वर्षों से शत्रु सम्पत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर आवास बना लिया था। जिसे 27 फरवरी 2023 को खाली कराने का जिला प्रशासन ने आदेश दिया था। इस आदेश को 4 माह तक दबाकर रखा गया। लेकिन जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने के तीसरे दिन रकाबगंज मोहल्ले में स्थित चेयरमैन उजमा राशिद के आवास संख्या 15 और दुकान संख्या 16 को प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घर को सील करके अपने कब्जे में ले लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़