Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लो जी अब भाजपा विधायक भी घिरीं रंगदारी मांगने के आरोप में, यकीन नहीं हो तो पढ़िए इस खबर को 

17 पाठकों ने अब तक पढा

प्रशांत झा की रिपोर्ट 

बिहार की एक महिला भाजपा विधायक पर कॉलेज प्रशासन से रंगदारी मांगने के आरोप लगे हैं। पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के खिलाफ टीपी वर्मा कॉलेज के शिक्षकों ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।

शिक्षक और कर्मी विधायक के विरोध में उतर गए और शिकारपुर पुलिस थाने में विधायक रश्मि वर्मा के खिलाफ आवेदन दिया। उधर विधायक ने कॉलेज प्रशासन पर छात्र- छात्राओं से रुपये वसूलने का आरोप लगाया है।

शिक्षकों का कहना है कि जब बीएड का इंटरनल एग्जाम हो रहा था, तब प्रिंसिपल की गैर- मौजूदगी में विधायक परीक्षा कक्ष में पहुंच गई और उन्होंने कॉलेज कर्मियों को नौकरी खाने की धमकी दी। शिक्षकों के मुताबिक भाजपा विधायक रश्मि वर्मा बीते डेढ़ साल से रंगदारी मांग रही हैं। इससे कॉलेज के सभी कर्मचारियों में खौफ का माहौल है। उनका आरोप है कि वह अपने प्रतिनिधियों के जरिए रंगदारी की मांग करती हैं।

उधर महिला विधायक रश्मि वर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें कॉलेज में बच्चों से उगाही की सूचना मिली थी, तो वहां पहुंच गईं। बीएड की प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर स्टूडेंट्स से दो- दो हजार रुपये वसूले जा रहे थे। बच्चों ने भी इसकी पुष्टि की है।

विधायक रश्मि वर्मा ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने कुलपति और राज्यपाल से फोन पर की है। कॉलेज में किसी तरह की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने कहा कि जांच किए जाने के चलते सभी शिक्षक और कर्मचारी उलटे उन पर ही आरोप लगा रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़