इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग देवरिया के तत्वधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विषयक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता के निर्देशन में सोमवार को लार क्षेत्र ग्राम पंचायत महुजा में युवक मंगल दल कोषाध्यक्ष अनूप कुमार पाण्डेय व ग्राम पंचायत सजाव में युवक मंगल दल अध्यक्ष अतुल कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया।
युवक मंगल दल कोषाध्यक्ष अनूप कुमार पाण्डेय ने उपस्थित युवाओं को विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि इस वर्ष की थीम प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान है। इस विषय को इसलिए चुना गया है कि ताकि प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले लोगो को इसके वैकल्पिक तरीकों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। ताकि हर इंसान पर्यावरण के महत्व को समझ सके और पर्यावरण को बचाने का संकल्प ले।
*युवक मंगल महुजा व सजाव के पदाधिकारियों व सदस्यो ने गांव के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पौध रोपित कर उनको संरक्षित करने का संकल्प लिया।*
*कार्यक्रम के दरम्यान उपस्थित युवाओं को मिशन लाइफ की शपथ दिलाई गई l*
वन प्रभारी (लार)अनिल सिंह के प्रति युवक मंगल दल के युवाओं ने आभार प्रकट किया।
उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत सजाव से अजय कुशवाहा, अभिजीत कुशवाहा व ग्राम पंचायत महुजा से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ह्रदया नारायण पाण्डेय, प्रिंस कुमार पाण्डेय, शेषमणि पाण्डेय, राहुल समेत युवक मंगल दल के पदाधिकारियों व सदस्यो की उपस्थिति रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."