इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया : नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के निर्देशन में जनपद देवरिया के विभिन्न विकास खण्डों में दिनांक 18 मई 2023 से 05 जून 2023 के मध्य चलाए जा रहे मिशन लाइफ कार्यक्रम का समापन सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला क्रीड़ा अधिकारी राज नारायण प्रसाद व केन्द्र के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय की उपस्थिति में किया गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी राज नारायण प्रसाद ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर अधिक से अधिक संख्या में पौध रोपण कर उनको संरक्षित करने हेतु आवाह्नन किया।
मिशन लाइफ कार्यक्रम के समापन के अवसर स्टेडियम में
ऐथलेटिक्स कोच से पूजा सिंह व खो खो कोच से शालिनी के द्वारा पौध रोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के दरम्यान उपस्थित खिलाड़ियों को मिशन लाइफ की शपथ दिलाई गई।
उक्त अवसर पर जी0 एस0 मिश्रा, संजीव सिंह, सकील अहमद (हॉकी कोच), कदिर आलम, विकास मिश्र समेत स्टेडियम की खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."