आनंद शर्मा की रिपोर्ट
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जंगल में एक पेड़ से 2 लाशें लटकी हुई मिली हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है और फिलहाल पुलिस इसे सुसाइड का केस मान रहीं है।
इस पूरे घटनाक्रम में परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बांसवाड़ा के अरथुना का है यह शॉकिंग मामला
पुलिस ने बताया कि पेड़ से लटकी हुई दो लाशें बरामद हुई है। जिनकी पहचान कालूराम और बबली के रूप में हुई है। शुरूआती जांच में आया है कि बांसवाड़ा जिले के अरथुना थाना इलाके में रहने वाले 40 साल के कालूराम के साथ 38 साल की उसकी भाभी बबली रहती थी। दोनों कई दिनों से घर से लापता थे। कल शाम किसी ने दोनों को जंगल की ओर जाते हुए देखा था। रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दोनों की लाशें पेड़ से लटकी हुई है। दोनों एक ही फंदे से एक ही डाल पर लटके हुए थे।
पति से खफा हुई तो देवर के साथ चली गई पत्नी
पुलिस ने दोनों की लाशें उतरवाई और दोनों के परिवार के लोगों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि बबली अपने पति चेतन के साथ अरथुना थाना इलाके में एक गांव में रह रही थी । दोनों के बीच में कुछ दिन से अनबन चल रही थी। बताया जा रहा है कि 30 मई को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बबली बिना बताए घर से निकल गई । चेतन ने उसी रात को अरथुना थाना में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
बीबी की मौत के बाद देवर भाभी से करने लगा था मोहब्बत
कुछ समय बाद पता लगा कि नजदीक के मोहल्ले में रहने वाला देवर कालूराम भी घर से लापता है। आज दोनों की लाशें पुलिस ने बरामद की है । परिवार से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कालूराम की पत्नी की 2 साल पहले मौत हो गई थी । वह घर में अकेला था और अक्सर इसी कारण उसकी भाभी बबली उससे मिलने जाती थी। पुलिस का मानना है कि संभव है दोनों के बीच में संबंध हो और इसी कारण से चेतन और बबली में भी अनबन हुई हो । चेतन के दो बेटे हैं ।एक बेटे की शादी कर दी गई है । अब दोनों लाशें मिलने के बाद गांव में हंगामा मचा हुआ है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."