Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 3:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

छात्रों को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए मालवीय कॉलेज का हुआ चयन

32 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भाटपाररानी। मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें कौशल विकास और उद्यमशीलता की क्षेत्र में आए दिन नया आयाम स्थापित कर रही है। इस योजना के तहत मालवी संस्थान का चयन हुआ है। यह योजना छात्रों को रोजगार उन्मुख बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए दोनों ही सरकारों के प्रति उन्होंने आभार प्रकट किया।

उक्त बातें श्री सिंह गुरुवार को मालवीय सभागार में आयोजित कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विषयक कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह मंत्रालय देश भर में कौशल विकास के सभी प्रयासों का समन्वय करने, कुशल जनशक्ति की मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को दूर करने, व्यावसायिक और तकनीकी प्रशिक्षण ढांचे का निर्माण करने, कौशल उन्नयन करने, न केवल मौजूदा नौकरियों के लिए, बल्कि सृजित की जाने वाली नौकरियों के लिए भी नए कौशलों और नवीन सोच का निर्माण करने में जुटी हैं।

एमएसडीई ने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात जैसे आदि देशों के साथ अपने बेहतरीन कामों के आदान-प्रदान एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के संरेखण को सुनिश्चित किया है।वैश्विक स्तर पर कौशल विकास के मामले में भारत के प्रदर्शन में सुधार आया है। इस दिशा में भारत शीर्ष स्थान प्राप्त कर रहा है।

जिलाधिकारी के प्रति भी उन्होंने आभार प्रकट किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र ने कहा सरकार के द्वारा लिया गया यह निर्णय भारतीय युवाओं को रोजगार दिलाने में सार्थक सिद्ध हो रहा है।

कार्यक्रम के सफल संचालन डॉक्टर अमीर ने किया प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार शुक्ला एवं प्रोफ़ेसर कमलेश नारायण मिश्र ने छात्र छात्राओं को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ने एवं प्रशिक्षित होकर देश विदेश में रोजगार प्राप्त करने के लिए अभी प्रेरित किया।

कार्यशाला में प्रोफ़ेसर मनोज कुमार प्रोफ़ेसर रामअवतार वर्मा डॉ सुशील कुमार पांडेय डॉ रणजीत सिंह डॉक्टर श्रीनिवास मिश्र डॉ अभिमन्यु पांडेय डॉक्टर मनीष नाथ त्रिपाठी डॉक्टर दिनेश शर्मा डॉक्टर अवनीत सिंह डॉक्टर पूनम यादव शिवप्रसाद प्रवीण शाही आदि ने प्रतिभाग लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़