Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

6 शादियां कर चुकी इस शातिर लुटेरी दुल्हन के कारनामे सुनकर पुलिस भी चौंक गई…

32 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

गोरखपुर: गोरखपुर की एक ऐसी दुल्हन सामने आई है, जो विवाह के बाद ससुराल पहुंचते ही उसी रात रुपए और गहने लेकर चंपत हो जाती है। अब तक 6 लोगों की दुल्हन बन चुकी फरार युवती के खिलाफ उसके चाचा और मैनपुरी निवासी पीड़ित युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस युवती और उसकी मां की तलाश में जुट गई है।

बहुत शाहिर है ये दुल्हन

गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती जिसने अब तक 6 बार विवाह किया और दुल्हन बकर अपने हर पति के साथ भविष्य के सपने सजाए फिर उन्हे अधूरा छोड़कर फरार हो गई। इस लुटेरी और शातिर दुल्हन ने किसी के साथ घर नहीं बसाया बल्कि उन्हें अपना शिकार बना कर लाखों रुपए के गहने जेवरात और नकदी लेकर चंपत हो गई। जानकारी के मुताबिक इस कृत में उसकी मां भी बराबर की राजदार है, जो उसके हम साए की तरह उसका साथ देती है। इस शातिर और मायावी दुल्हन का हालिया शिकार मैनपुरी का एक युवक है, जिसने 11 मई को इस युवती से शादी रचाई और ठगी का शिकार हुआ। युवक की तहरीर पर पुलिस ने युवती और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मैनपुरी निवासी युवक ने युवती और उसकी मां के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

मैनपुरी निवासी मनीष की तहरीर के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम से चिलुआताल के नकहा नंबर 1 की युवती से जान पहचान हुई धीरे-धीरे हम दोनों के बीच बातचीत होने लगी दोनों ने अंत में विवाह करने की सोची और विवाह के बंधन की डोर शादी के मंडप तक पहुंच गई। 11 मई को पिपराइच के मोटेश्वर मंदिर में पूरे रीति रिवाज के साथ सात फेरे लिए, इस दौरान विवाह का पूरा खर्च मनीष के द्वारा उठाया गया, जिसमें खाने-पीने से लेकर अन्य व्यवस्था के साथ ही नगदी और जेवरात भी दिए गए थे। विवाह के बाद मनीष अपनी पत्नी को लेकर अपने गृह जनपद मैनपुरी आ गया, जहां से कुछ दिनों पहले बीमारी का बहाना बनाकर पति के साथ युवती अपनी मौसी के घर पिपराइच चली आई, मनीष उसे छोड़कर अपने घर वापस चला गया जहां से अगले दिन रात में युवती चुपचाप गहने और रुपए लेकर चंपत हो गई।

युवती के चाचा ने भी दर्ज कराया मुकदमा

पीड़ित मनीष का कहना है कि एक हफ्ते बाद जब उसका फोन नहीं लगा तो मुझे चिंता हुई और मैं उसे वापस लेने उसकी मौसी के घर पहुंचा तो यह जानकर सन्न रह गया कि वह फरार हो गई है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। उसकी मां के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वह भी घर पर नहीं है। युवती के चाचा को जब इस बात की जानकारी हुई तो उनका कहना था कि वह इसके पहले भी 5 लोगों से विवाह कर चुकी है, इसके इस कृत्य की वजह से परिवार और गांव वालों की बदनामी हो रही है। हम सभी बेहद परेशान हैं, इस काम में उसकी मां भी उसका साथ देती है। युवती के चाचा ने भी अपनी भतीजी और भाभी के खिलाफ चिलुआताल थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है और कार्रवाई की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़