कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
अमरोहाः वरमाला से ठीक पहले दुल्हन के भाई से दूल्हे की तकरार बहुत महंगी पड़ गई। नाराज दुल्हन ने फेरे लेने से साफ इनकार कर दिया। काफी मान मनौव्वल के बावजूद भी बात नहीं और शादी कैंसिलतक हो गई।
फेरों की रस्म और खाने को लेकर हुई तकरार
नोगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बंगर निवासी किसान ने बेटी की शादी पास के गांव मिर्जापुर निवासी युवक के साथ तय की थी। गांव मुकारी स्थित बैंक्वेट हाल में सोमवार रात बरात आई थी। मेहमानों ने खाना भी खा लिया तथा जयमाला का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया था। उसके बाद बरात चढ़त होने लगी। जिसमे रात के तीन बजे गए। इस दौरान दुल्हन के भाई ने समय को देखते हुए दूल्हा व उसके स्वजन से खाना खाने को कहा तथा फेरों की रस्म पूरी करने को कहा। जिस पर दूल्हा से उसकी तकरार हो गई। बात इतनी बढ़ी की शादी की रस्मों में रुकावट पड़ गई।
भाई के साथ गाली-गलौज से नाराज दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार
बताते हैं कि दूल्हे ने दुल्हन के भाई के साथ गाली-गलौज कर दी। दोनों तरफ के लोगों में कहासुनी हुई तो दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया। काफी समझाने के बाद भी बात नहीं बनी। लिहाजा मंगलवार सुबह दोनों पक्षों में समझौता के लिए पंचायत बैठ गई। दोपहर तक बैंक्वेट हाल में पंचायत जारी थी। पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."