Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘बृजभूषण सिंह तो आपके पिता जैसे हैं , वह तो ऐसे ही… कर रहे थे उसे यौन शोषण समझ लिया’…… ऐसे समझाया जा रहा है पहलवानों को

43 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज की है। मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। इससे पहले यह जिम्मेदारी खेल मंत्रालय की बनाई गई ओवरसाइट कमेटी को दी गई थी। 

कमेटी के सामने बयान लेने वालों का कहना है कि उन पर जांच के दौरान दबाव डाला गया । उन्होंने यह कहा है कि उन्हें गलतफहमी हुई है । 

ओवरसाइट कमेटी में शामिल दिग्गज खिलाड़ी ओवरसाइट कमेटी की अध्यक्षता ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर एमसी मैरीकॉम कर रही थीं । उनके अलावा रेसलर बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त भी इस कमेटी का हिस्सा थे। पूर्व सदस्य तृप्ति मुरगुंडे, शीर्ष के पूर्व सीईओ राजगोपालन और भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) की पूर्व कार्यकारी निदेशक (टीम) राधिका श्रीमन भी जांच समिति में शामिल हुए। 

बृजभूषण को बताया पिता जैसा  

एक पहलवान ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें कहा गया कि बृजभूषण शरण सिंह उनके पिता जैसे हैं। जिम्नास्टिक ने कहा, ‘उसने हमसे कहा कि बृजभूषण सिंह तो तुम्हारे पिता जैसे हैं, वह ऐसी ही चीजें कर रहे थे उसके साथ यौन शोषण समझ लिया । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम बृजभूषण की छवि खराब कर रहे हैं। हमसे यह तक कहा गया कि इन सबका कोई फायदा नहीं है और हम सीखकर वापस लौट जाना चाहिए।’ 

जिम्मेवारों को ओवरसाइट कमेटी पर कोई भरोसा नहीं है 

जंतर -मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान भी यह कहते हैं कि उन्हें ओवरसाइट कमेटी पर भरोसा नहीं है और इसी वजह से वह फिर से धरने पर बैठे हैं। इस बार वह खेल मंत्रालय की क्षति की जगह कोर्ट में खेलता हुए भरोसेमंद रहे हैं और कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं । उनके सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद ही दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। उसी समय सभी सात शिकायतों के बयान भी दर्ज किए गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़