Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

शानदार रहा जी एम एकेडमी के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम

81 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

सलेमपुर (देवरिया)। नगर के जी एम एकेडमी के बारहवीं  कुल परीक्षा परिणाम 93% तो दसवीं का शत् प्रतिशत रहा, जिसमे अमन कुशवाहा 93%, प्रियांशी सिंह 91%, स्नेहा गुप्ता 88%, अमन सिंह 88%, तहरीन जहां 88%, दर्शिका सिंह 87%, ज्योति 86%, आदित्य प्रताप 84%, प्रीति यादव 83%, उत्पल द्विवेदी और श्रृष्टि मिश्रा ने 82% अंक हासिल किए।

विषयवार अधिकतम अंक में

हिंदी में 99%, रसायन विज्ञान में 97%, अंग्रेजी, जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान में  95%, व्यवसायिक अध्ययन में 94%, और अर्थशास्त्र में 93% रहा।

इसी दिन सीबीएसई द्वारा घोषित 10 वीं का परीक्षा परिणाम भी बहुत ही शानदार रहा। परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा। दसवीं में सर्वाधिक प्राप्तांक प्रांजल गुप्ता और शिवम राय 94% रहे। इसी क्रम में दीक्षा शर्मा 93%, आर्यन कुमार, आयुष राय और अमन गुप्ता 90%, दिव्या गुप्ता और सिंधु गोंड 89%, सुमित पांडेय 88%, अर्चित तिवारी 86%, प्रशांत पांडेय 84%, शिवांश तिवारी, गंगेश गुप्ता, अनामिका सिंह और तस्लीम आरिफ 83%, आदर्श पांडेय, आदित्य विश्वकर्मा, अदिति गोस्वामी और ओम यादव 82%, शिवम यादव, पायल चौरसिया और आदित्य सिंह 81% रहे।

विद्यालय के छात्र अमन कुशवाहा और अविनाश खरे ने एनडीए की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है।

बच्चों की इस सफलता पर प्रबंधक डॉ. श्री प्रकाश मिश्र एवं प्रधानाचार्या डॉ. संभावना मिश्रा ने सभी छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।

विद्यालय के उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने उपस्थित सभी बच्चों को मिठाइयां खिलाकर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की।

इस मौके पर विद्यालय के दिलीप सिंह, अजय मिश्र, श्वेता राज, निधि द्विवेदी, आराधना मौर्या, विनीत वर्मा, दीपक मिश्र, पुरंजय, अमूल्य, विकास आदि सभी अध्यापक अध्यापिकाओं के अलावा पैरेंट्स में दिलीप कुमार कुशवाहा, मोहन लाल गुप्ता, सुभाष गुप्ता, तनवीर जहां आदि उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों की इस उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। बच्चे भी बहुत प्रसन्न नजर आए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़