Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि लापता ; अधिकारियों ने लिखा संज्ञान

40 पाठकों ने अब तक पढा

मलिक यादव की रिपोर्ट 

राजधानी लखनऊ की सरोजिनी नगर तहसील क्षेत्र में लगातार सरकारी राजस्व विभाग सम्पत्तियो पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन के अधिकारियों पर लगातार सवालिया निशान उठने के बाबजूद अधिकारी मौन क्यों हैं? 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खटोला मजरा रतोली में उसर सरकारी भूमि व नवीन परती भूमि चकरोड पर स्थित गायब मिली। 

जांच पड़ताल करने पर पता चला कि ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि लगभग 10 बीघा जमीन पर प्लांटिंग के रूप में दिखाई पड़ी जिसके कारण सरकारी सर्किल रेट के अनुसार कई करोड़ रुपए का पलीता राजस्व विभाग को लगाया गया। जमीन से जुड़े हुए मामले में क्षेत्रीय लेखपाल से पूछने पर बताया गया कि अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों के नवनिर्मित भूखंडों पर रोक लगाई जा चुकी। आगे की कार्रवाई शासन प्रशासन के द्वारा की जा रही है। 

कौन – कौन सी सरकारी राजस्व विभाग की गाटा संख्या पर कब्जा

गाटा संख्या 260 उसर रकबा 1.1950

गाटा संख्या 261उसर रकबा 0.2400

गाटा संख्या 251उसर रकबा 0.1900

गाटा संख्या 268 नवीन परती रकबा 0.2670

गाटा संख्या 267 नवीन परती रकबा 0.0250

गाटा संख्या 265 नवीन परती रकबा 0.0250

गाटा संख्या 264 रकबा 0.0460 चकरोड मौके पर गायब मिला

(इस मामले की सत्यता ‘समाचार दर्पण 24’ की पुष्टि नहीं करता, यह एक जांच का विषय है)।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़