Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

करौली सरकार के आश्रम में संदिग्ध परिस्थितियों में एक श्रद्धालु की मौत

10 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुरः यूपी के कानपुर में करौली सरकार धाम झाड़फूंक-तंत्रमंत्र से बाधाओं और बीमारियों को दूर करने का दावा करते हैं। करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया बीते कई महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। बाबा के लवकुश आश्रम में योग साधना करने आए एक श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। श्रद्धालु का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला है। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण का शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौत की सूचना श्रद्धालु के परिजनों को देदी है।

बिधनू थाना क्षेत्र स्थित करौली गांव में करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया का 14 एकड़ में लवकुश आश्रम बना हुआ है। बाबा के आश्रम में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु इलाज के लिए आते हैं। लवकुश आश्रम के मीडिया प्रभारी अजय यादव के मुताबिक ग्रेटर नोएडा ब्लैकेट सोसाइटी में रहने वाले देवेंद्र सिंह भाटी (55) योग साधना करने के लिए आए थे। देवेंद्र सिंह भाटी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। देवेंद्र सिंह अकसर आश्रम में योग साधना करने के लिए आते थे और पांच से दस दिन तक आश्रम में रह कर साधना करते थे।

औंधे मुंह बेड पर पड़े थे देवेंद्र सिंह

बीते रविवार सुबह देवेंद्र सिंह टहलकर अपने कमरे में चले गए थे। इसके बाद वो बाहर नहीं निकले। बाबा के सेवादारों को लगा कि देवेंद्र रोजाना की तरह योग साधना में लीन होंगे। लेकिन रविवार रात 09 बजे तक देवेंद्र सिंह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले। आश्रम के सेवादारों ने इसकी सूचना करौली सरकार को दी। करौली सरकार ने सेवादारों से कमरे में देखने के लिए कहा। सेवादारों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से किस तरह की आहट नहीं मिली। सेवादारों ने जब रोशनदान से झांक कर देखा तो, देवेंद्र सिंह भाटी औंधे मुंह बेड पर पड़े हुए थे।

दरवाजा तोड़कर दाखिल हुए सेवादार

आश्रम के सेवादार दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए, तो उन्होने देखा कि देवेंद्र सिंह की मौत हो चुकी थी। उन्होने घटना की सूचना पुलिस पर दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना का स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर आश्रम की एंबुलेंस से पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। पुलिस ने जब घटना की जानकारी देवेंद्र के परिजनों को दी कोहराम मच गया।

डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमॉर्टम

सोमवार सुबह जब देवेंद्र सिंह भाटी के परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए। देवेंद्र सिंह भाटी के परिजनों को मौत संदिग्ध लग रही थी। जिसको देखते हुए पुलिस ने दो डॉक्टरों के पैनल डॉ प्रवीन सक्सेना और डॉ वीकेएस कटियार से देवेंद्र सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। इसके साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस लिए मृतक का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। इसके साथ ही परिजनों को मृतक की बॉडी सौंप दी गई है।

विवादों में करौली सरकार

करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया बीते कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। नोएडा के डॉ सिद्धार्थ चौधरी के साथ मारपीट, छत्तीसगढ़ से आए बुजुर्ग रहस्मयी तरीके से लापता हो गया।

एमपी पुलिस से रिटायर दारोगा ने बाबा पर ठगी के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही दो दिन पहले आरपीएफ ने बाबा के आश्रम में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे रेलवे टिकट घर से सवा लाख की टिकटें बरामद की थीं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़