Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 6:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्रीराधा सनेह बिहारी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जयंती महोत्सव

40 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट

वृन्दावन। बिहारीपुरा क्षेत्र स्थित ठाकुर श्रीराधा सनेह बिहारी मंदिर में श्रीराधा सनेह बिहारी सेवा ट्रस्ट के द्वारा अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जयंती महोत्सव संतों, विप्रों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।महोत्सव का शुभारंभ भगवान श्रीपरशुराम के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन व वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन अर्चन के साथ किया गया। तत्पश्चात 100 से भी अधिक लोगों को टेबल फैन पंखों का वितरित किए गए।

श्रीराधा सनेह बिहारी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य करन कृष्ण गोस्वामी ने कहा कि अक्षय तृतीया सनातन धर्मावलंबियों का विशेष एवं महत्वपूर्ण पर्व है।इस दिन किया गया दान पुण्य उसके फल को अक्षय बना देता है। इसलिए आज हमारे ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को टेबल फैन पंखे वितरित किए गए हैं।

अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित बिहारीलाल वशिष्ट ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म अक्षय तृतीया के दिन धर्म की रक्षा एवं अधर्म का नाश करने के लिए हुआ था।वे केवल विप्र समाज के ही नहीं अपितु समस्त सनातनियों के परमाराध्य हैं। क्योंकि वे स्वयं भगवान नारायण के छठे अवतार हैं।

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि अक्षय तृतीया का पर्व ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ का पर्व है। इसीलिए आज के दिन उन वस्तुओं का दान किया जाता है, जो गर्मी में लाभदायक हो। इसी आधार पर हमारे ट्रस्ट के द्वारा आज पंखा वितरण का कार्यक्रम रखा है।जिसके अंतर्गत 100 से भी अधिक व्यक्तियों को पंखे वितरित किए गए हैं।

इस अवसर पर आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, पंडित कृष्णमुरारी शर्मा, गिर्राज शरण शर्मा, बाबा रासबिहारी दास, गोविंद शर्मा, बालो पंडित, रमन शास्त्री, ईश्वरचंद्र रावत आदि की उपस्थिति विशेष रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़