Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“बुलेट पर बैठे-बैठे बम बना देता था, जो पैसे कमाकर देता वही अतीक का अपना”

42 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

माफिया अतीक अहमद कितना दुर्दांत अपराधी था इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने रिश्तेदारों को तक नहीं छोड़ता था। अतीक अहमद के साड़ू भाई जिशान अतीक और उसके लेफ्ट हैंड माने जाने वाले गुड्डू मुस्लिम के डर की दास्तां बताई है। जिशान अतीक अहमद का साड़ू भाई है, बावजूद इसके भी अतीक अहमद ने अपने बेटे अली और 25 शूटर्स को जिशान के घर भेजा और उसकी जमीन अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम करने और 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी।

“फोन पर अतीक ने दिया ऑर्डर और शुरू कर दी फायरिंग” 

जिशान ने दहशत की उस दास्तान को याद करते हुए बताया कि जब वो लोग धमकाने के लिए घर आए तो अतीक के बेटे अली ने कहा अब्बा बात करेंगे फोन पर… सबने राइफलें तान रखी थीं। फोन पर अतीक ने बोला कि या तो जमीन शाइस्ता के नाम और 5 करोड़ रुपये दे दो। जिशान ने बताया कि वह चुप रहे तो अतीक ने फोन पर ही ऑर्डर दिया कि सबको मार दो। इसके बाद उन सभी ने खूब फायरिंग की, मुझे मारा, बस मैं कैसे-कैसे बच गया।

अतीक के साड़ू जिशान ने आगे बताया कि इस घटना में बचने के बाद उसने एफआईआर दर्ज कराई थी। अतीक का बेटा अली इसी केस में जेल में बंद है। जिशान ने बताया कि अतीक के गुर्गे पीछे-पीछे गाड़ियां लगवा देते थे। 

बम बनाने में एक्सपर्ट है गुड्डू मुस्लिम

जब जिशान से ये सवाल किया गया कि आप तो अतीक़ के रिश्तेदार हैं आप से क्यों वो दुश्मनी रखता था? इसपर उनका कहना है कि अतीक के लिए रिश्तेदारी परिवार के कोई मायने नहीं थे। जो पैसे कमाकर देता था वही अतीक का अपना था। इतना ही नहीं इस दौरान अतीक के साड़ू ने गुड्डू मुस्लिम के बारे में भी कई बड़ी बातें बताईं। उन्होंने बताया कि गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में एक्सपर्ट है। वह बुलेट से घूमता था। जिशान ने बताया कि गुड्डू बाइक पर बैठे-बैठे बम बनाकर तैयार कर देता था। इतना ही नहीं गुड्डू अतीक अहमद के गुर्गों को बम बनाने की ट्रेनिंग देता था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़