Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 की मौत, एक गंभीर घायल

10 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

ककोड़. देर रात रूपवास मोड़ से पहले टोंक सवाई माधोपुर हाइवे पर मोटर साइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि 12.40 के करीब एक व्यक्ति ने तीन लोगो के घायल अवस्था में होने की सूचना दी जिस पर चौकी पर तैनात कांस्टेबल फैज मोहम्मद और भागचंद मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को बुलवाया दुर्घटना में लोगो की मृत्यु हो चुकी थी और एक गंभीर रूप से घायल था तीनों को टोंक अस्पताल भिजवाया गया घायल इमरान को स्थिति गंभीर होने के कारण जयपुर रैफर कर दिया गया.

नहीं लगा रखा था हेलमेट

दुर्घटना में मृत व्यक्तियों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था. मृतक सैयद और रियान बूंदी जिले के नैनवा के निवासी बताए जा रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार वो नमाज़ पड़ कर शॉपिंग के लिए निकले थे। घटना के बाद पुलिस ने गुमानपुरा टोल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी चेक की मगर कोई सुराग नहीं मिल पाया.

रूपवास मोड़ से ककोड़ चौकी तक का 2 किलोमीटर का क्षेत्र हॉट स्पॉट बन चुका है यहां एक साल में 30 से ज्यादा दुर्घटनाओ में दर्जन से अधिक लोग अपनी जान से हाथ धो बैठें है ।

चिकित्सा और पुलिस दोनो विभाग है पंगु

ककोड़ में जहा अस्पताल में रात्रि तो क्या दिन में भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नही हे डॉक्टर है वो मात्र 3 दिन सेवाए देते है मेल नर्स प्रथम और अन्य पद रिक्त हे । पुलिस चौकी पर तैनात 5 लोगो में से 3 पिछले 6 महीनो से अपना अधिकाश समय थाने की ड्यूटी में बनेठा ही रहते है. जबकि हाइवे होने के कारण ककोड़ बस स्टेंड का क्षेत्र सभी दृष्टि से संवेदनशील है पर चौकी पर तैनात 2 लोगो के कंधो पर ही कानून व्यवस्था और अपराध की रोकथाम की जिम्मेदारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़