Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

बुर्के की आड़ में बंगाल भागने की फ़िराक में अतीक की बीवी शाइस्ता से जुड़ी बड़ी खबर 

109 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

उमेश पाल हत्‍याकांड में प्रयागराज पुलिस को अब अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन की जोर शोर से तलाश है। अतीक, अशरफ और असद के जनाजे में शाइस्‍ता के शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पुलिस बाहुबली की पत्‍नी की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है। एक दिन पहले मंगलवार को प्रयागराज मरियाडीह इलाके में भरेठा गांव में भारी संख्‍या में पुलिस पहुंची। यहां अशरफ की ससुराल है। हालांकि 50 हजार की इनामी शाइस्‍ता यहां भी नहीं मिलीं। शाइस्‍ता परवीन के बुर्के में होने की वजह से उनको ढूंढने में दिक्‍कत आ रही है। ऐसा खुद एसटीएफ के बड़े अधिकारी कह रहे हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाइस्‍ता परवीन खुद तो बुर्कें में हैं हीं, उनके साथ जितनी भी महिलाएं हैं, वे भी बुर्कानशीं हैं। बताया जा रहा है कि इन बुर्केवालियों की आड़ में शाइस्‍ता बंगाल भागने की फिराक में हैं। वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रही हैं। एसटीएफ के डीआईजी अनंतदेव तिवारी ने बताया कि शाइस्‍ता के अलावा हमारी टीम गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान की भी तलाश कर रही है। ये सभी उमेश पाल हत्‍याकांड में शामिल हैं। पर्दानशीं होने के कारण शाइस्‍ता परवीन को पकड़ पाने में थोड़ी दिक्‍कत सामने आ रही है।

अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद 13 अप्रैल को झांसी एनकाउंटर में मारा गया था। उसके साथ शूटर गुलाम भी मारा गया। चर्चा थी कि प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्‍तान में असद को दफनाए जाते समय शाइस्‍ता भी वहां पहुंच सकती हैं। पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। शाइस्‍ता परवीन न तो अपने बेटे के जनाजे में आईं और न ही पति अतीक अहमद और अशरफ के। ऐसे इनपुट आए थे कि शाइस्‍ता अपने पति को आखिरी विदाई देने आ सकती हैं। साथ ही वह पुलिस के सामने सरेंडर कर देंगे पर सारी आशंकाएं निर्मूल साबित हुईं।

उमेश पाल हत्‍याकांड की जांच में जुटी एसटीएफ को ऐसे कई वीडियो मिले थे जिनमें शाइस्‍ता परवीन अतीक गैंग के शूटरों के साथ सार्वजनिक रूप से नजर आ रही थीं। जांच में यह खुलासा हुआ है कि उमेश पाल की हत्‍या से पहले शूटरों की मीटिंग में शाइस्‍ता परवीन भी मौजूद थीं। साबरमती जेल में बैठकर अतीक अहमद शूटरों को निर्देश दे रहा था। इसी तरह अशरफ बरेली जेल से बैठक में शामिल था। यह बात भी सामने आई है कि शाइस्‍ता से शूटरों से कहा था कि उमेश पाल को मारकर अतीक गैंग की खोई हुई इज्‍जत वापस लानी है।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्‍या करने वाले तीनों शूटरों को बुधवार को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस लाइन ले जाए गए हैं जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। दो दिन पहले तीनों को प्रयागराज से प्रतापगढ़ की जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था। बताया गया कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है। दरअसल प्रयागराज की नैनी जेल में अतीक अहमद गैंग के कई सदस्‍य पहले से बंद चल रहे हैं।

अतीक गैंग का खास बमबाज गुड्डू मुस्लिम अब तक पकड़ में नहीं आया है। मेरठ, झांसी, अजमेर, नासिक के बाद उसके बेंगलुरु में देखे जाने की चर्चाए हैं। मेरठ से उसका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह अतीक अहमद के बहनोई अखलाक के घर पर दिखा था। अखलाक से प्रयागराज पुलिस पूछताछ में जुटी है।

अखलाक ने बताया था कि उमेश पाल की हत्‍या करने के बाद गुड्डू मुस्लिम उनके घर आया था। उसने कुछ पैसे लिए और फिर कहीं दूसरी जगह चला गया। गुड्डू मुस्लिम चलती बाइक पर पीछे बैठकर बांध बांधने की कला में माहिर है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़