Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 12:26 am

बेलपार पंडित के उज्ज्वल पांडेय बने एसोसिएट प्रोफेसर

57 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। भाटपार रानी के स्थानीय तहसील क्षेत्र के बेलपार पंडित निवासी उज्ज्वल पांडेय पुत्र रमेश पांडेय का चयन एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हुआ है।

उज्ज्वल पांडेय ने प्रारंभिक से इंटर तक की शिक्षा बाबा राघव दास कृषक इंटर कॉलेज भाटपार रानी से प्राप्त की है। इसके बाद ग्रेजुएशन और एमबीए की शिक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे रहे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, गुरुजन, माता-पिता, अपने भाई एवं बहनों को दिया।

एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में उज्ज्वल पांडेय के चयन पर उनके परिवार एवं गांव में खुशी का माहौल है। उनके चयन पर क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा, क्षेत्रीय मंत्री हरिचरण कुशवाहा, अजय कुमार दूबे, सुशील कुमार शाही,राजकुमार शाही, प्रधानाचार्य विनय पांडेय, ग्राम प्रधान पवन पांडेय, भारतेंदु पांडेय, पवन तिवारी, विजय पांडेय, सौरभ पांडेय, सुरेश तिवारी, सुरेन्द्र सिंह टुनटुन, आनंद पियूष उपाध्याय, नितिन श्रीवास्तव, चंदन मद्धेशिया, धर्मेंद्र सिंह, दुर्गेश्वर सोनी राजेश गुप्ता लाल बाबू यादव सहित अन्य लोगों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."