राकेश तिवारी की रिपोर्ट
सलेमपुर, देवरिया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अडानी मामले को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित पोस्टकार्ड लिखकर उनसे जबाब मांगकर अभियान की शुरुआत किया।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि अडानी मामले को लेकर राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवालों का जबाब अब तक नहीं मिला है। अब वह संसद सदस्य नहीं है, हम युवा कांग्रेसी पोस्टकार्ड के माध्यम से जनता के बीच जाकर अडानी द्वारा भाजपा को अब तक दिए गए फंड, उनके विदेशी दौरे से वापस आने के बाद अडानी को कितने ठेके मिले।इसका जबाब अब आप प्रधानमंत्री ही दे सकते हैं।
युवा कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी सत्यम पांडेय ने कहा कि आखिर अडानी मामले में भाजपा सरकार को जेपीसी का गठन करने में क्या परेशानी है। पूरे देश की जनता इसको जानना चाहती है।
अडानी पूरे विश्व में 609 वें स्थान से दूसरे स्थान पर इतने कम समय मे कैसे आ गए। कार्यक्रम के दौरान डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, रमेश मद्देशिया, जयराम, सुरेंद्र यादव, आकाश, विकास, गणेश मिश्र, संतोष कुशवाहा, यूसुफ खान, सैयद फिरोज अहमद आदि उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."