कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। निकाय चुनाव के लिए सपा ने पहले चरण के लिए 8 महापौर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान बुधवार देर रात कर दिया। इसमें लखनऊ, गोरखपुर, इलाहाबाद, झांसी, मेरठ, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद और अयोध्या शामिल हैं। लखनऊ से सपा नेता रमेश दीक्षित की पत्नी बंदना मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि गोरखपुर से सपा ने काजल निषाद पर दांव खेला है।
कांग्रेस ने वाराणसी से अनिल कुमार श्रीवास्तव और कानपुर से आशनी अवस्थी को महापौर का उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा हुई है। फिलहाल, सभी दलों की निगाहे बीजेपी के उम्मीदवारों के नामों पर है। बसपा के भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, बसपा अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान गुरुवार शाम तक कर सकती है।
सबसे पहले सपा की लिस्ट…
सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी को मेरठ से टिकट
मेरठ के सरधना से विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को मेरठ में महापौर का टिकट दिया है। सीमा प्रधान के महापौर के टिकट मिलने के बाद मेरठ सीट का चुनाव बहुत ही दिलचस्प माना जा रहा है। सीमा प्रधान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं हैं।
प्रयागराज से कायस्थ समाज तो लखनऊ में ब्राह्मण लॉबी पर दांव
सपा ने गोरखपुर से भोजपुरी एक्टर काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया है। लखनऊ से प्रोफेसर रमेश दीक्षित की पत्नी बंदना मिश्रा को उम्मीदवार बनाकर समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मण कार्ड खेला है। वहीं, प्रयागराज से कायस्थ समाज से अजय श्रीवास्तव को टिकट दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."