कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार को खेत में लगे हाईटेंशन लाइन के पोल से हार्वेस्टर के टकराने से गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे किसानों में भगदड़ मच गई। हवा चलने से आग 160 बीघे में फैल गई जिससे गेहूं की फसल धू-धू कर जल गई। आग लगने की सूचना पाते ही तीन दमकल गाडिय़ां मौके पर भेजी गई लेकिन उससे पहले ही भीषण आग में पूरी फसल खाक हो गई। आग लगने से तमाम किसानों की उम्मीदें भी स्वाहा हो गई। उनके घरों में मातम पसर गया है।
भीषण आग में देवेन्द्र दीक्षित की 160 बीघे की गेहूं की फसल राख हो गई जबकि मुलायम सिंह प्रजापति की चार बीघा, तिजवा की तीन बीघा, बहादुर प्रजापति की तीन बीघा फसल आग में खाक हो गई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तमाम किसानों की फसलें आग बुझने से पहले ही स्वाहा हो गई।
आग से 25 लाख से ज्यादा मूल्य की फसल खाक होने से किसान छाती पीट रहे है। उधर मौदहा अरतरा के बीच खेतों में आग लगने से पांच बीघे में खड़ी गेहूं की फसल खाक हो गई है। मौदहा कस्बा निवासी इकबाल एडवोकेट के खेत में अचानक आग लगने से पूरी फसल राख हो गई है। दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। तहसीलदार दिवाकर मिश्रा ने बताया कि आग से फसल के नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है।
पावर कारपोरेशन के खिलाफ किसानों में गहराया आक्रोश
इंगोहटा गांव में हाईटेंशन के लटकती लाइन से निकली चिंगारी में 170 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल के राख हो जाने से किसानों में आक्रोश गहरा गया है।
मुलायम सिंह प्रजापति व बहादुर समेत तमाम किसानों ने आरोप लगाया कि पावर कारपोरेशन की लापरवाही से ढीले तारों के कारण यह हादसा हुआ है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."