आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा जनपद गोण्डा अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र परसपुर के कंपोजिट स्कूल पूरे दौलत में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के नौनिहाल छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति किया। उक्त कार्यक्रम के संचालक/ व्यवस्थापक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की निर्देशिका जिला व्यायाम शिक्षिका प्रियंका सिंह ने बताया कि विद्यालय के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि विनोद कुमार पाण्डेय ग्राम प्रधान परसपुर ग्रामीण एवं शिक्षक जीतेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ किया। सर्वप्रथम सरकार द्वारा आयोजित स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालय के शिक्षक समेत छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालकर आमजन को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।तदुपरान्त विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वन्दना, एवं अतिथियों के सत्कार में स्वागत गीत, देशभक्ति गीत नाटक, लोकगीत, भाषण, भक्ति गीत,राजस्थानी गीत की मनमोहक प्रस्तुति को देख दशकगण मंत्रमुग्ध हो गये तथा करतलध्वनि से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के समापन के साथ प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार के साथ परीक्षाफल का भी वितरण कराया गया।
इस दौरान शिक्षिका मीनाक्षी गुप्ता,आरती,स्नेहलता सिंह, रेनू सिंह तथा रसोईया सहित विद्यालय के छात्र व छात्राएं व अभिभावकगण उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."