45 पाठकों ने अब तक पढा
चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
करनैलगंज गोंडा। खाना बनाते समय घर में लगी भीषण आग की चपेट में आकर एक तीन वर्षीय अबोध बच्ची कि मौत हो गई। घटना थाना खरगूपुर अंतर्गत ग्राम लोहारन पुरवा से जुड़ी है।
गुरुवार को यहां एक व्यक्ति के घर में अचानक आग लग गई। ज़ब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। और एक के बाद एक घर को अपने आगोश में लेने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानो ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। तब तक चार लोगों का घर मय गृहस्थी ज़ल गया। साथ ही घर में सो रही एक तीन वर्षीय बालिका की आग की चपेट में आने से मौत हो गई।
सीओ सदर ने बताया कि आग कि चपेट में आकर एक बच्ची की मौत हो गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 45