Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

झूठी है भजपा सरकार, झूठे हैं वादे, देश में फिर होगा एमएसपी पर आंदोलन- राकेश टिकैत

29 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। गोवर्धन भारतीय किसान यूनियन संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत राधाकुण्ड के गॉव नगला पंजाबी और गॉव पाली में पहुँचे। किसानों की समस्या सुनी और भाजपा सरकार पर जमकर तीखे शब्द भेदी वाणों से प्रहार किये। वहीं भारतीय किसान यूनियन संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पटका व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

 

 

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश टिकैत पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए राधाकुण्ड के गॉव नगला पंजाबी पहुँचे यहां ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, किसान नेता राजवीर सिंह चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ताओं ने पटका व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। राकेश टिकैत ने किसानों की समस्या सुनी और कार्यकर्त्ताओं जोश भरते हुए भाजपा सरकार को झूठी और उनके झूठे वादे बताते हुए कहा की शहरी बाबू क्या जाने किसानों का दर्द, बारिश और ओलावृष्टि से किसानों नुक्सान हुआ है सरकार उसकी मुआवजा देकर भरपाई करें। वहीं टिकैत ने एमएसपी को लेकर कहा कोई भी कमेंटी नहीं और ना ही कोई वायदा पुरा किया है झूठी सरकार है। एमएसपी को लेकर फिर से देश में आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद राकेश टिकैत कार्यकर्ताओं के संग गोवर्धन के गॉव पाली पहुंचे यहाँ कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ओलावृष्टि से हुई फसल बर्बाद उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़