Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पहले लूटते थे मोबाइल और फिर करते थे ऐसी लूट कि पुलिस भी चकरा गई

33 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गाजियाबाद: मोबाइल लूट और फिर यूट्यूब की मदद से IMEI नंबर बदलकर बेचने वाले गैंग के 4 बदमाशों को सिहानी गेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 लूटे हुए मोबाइल फोन के साथ मोबाइल अनलॉक करने, IMEI नंबर बदलने के डिवाइस बरामद किए गए हैं। एसीपी रवि कुमार ने बताया कि आरोपियों के नाम निशांत, गौरव, किशन और मोहम्मद समीर हैं।

पूछताछ में सामने आया कि समीर ने मोबाइल इंजीनियरिंग का कोर्स किया है। वह मोबाइल से जुड़ा काफी काम जानता है। अगर कोई नया मोबाइल उसके हाथ लगता था वह यूट्यूब की मदद से उसके लॉक खोलने और IMEI नंबर को बदलने के बारे में जानकारी करता था। इसके बाद मोबाइल को आगे भेजा जाता था।

नेपाल तक मोबाइल बेचने का अंदेशा

गैंग में निशांत और गौरव मोबाइल लूटने का काम करते हैं, जिसके बाद मुजफ्फरनगर के रहने वाले मोहम्मद समीर को टेक्निकल काम और आगे उन्हें बेचने के लिए दिया जाता था। IMEI नंबर बदलने के बाद किशन की मदद से इन मोबाइल को कम दामों में बेचा जाता था। वह आसपास के इलाकों में परिवार में किसी बीमार होने के साथ अन्य मजबूरी बताकर मोबाइल को बेच दिया करते थे। कुछ मोबाइल नेपाल तक पहुंचाने की बात सामने आई है। पुलिस अब इस पॉइंट पर भी जांच कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़