आरती शर्मा की रिपोर्ट
नोएडा। प्यार और शादी के बीच अगर ब्लैकमेलिंक, दबाव और धमकी आ जाए तो सारा दृश्य बदल जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है नोएडा में। पुलिस ने यहां एक ऐसी लड़की को गिरफ्तार किया है जो पहले तो लड़कों को प्रेमजाल में फंसाती थी और फिर उन्हें धमकाकर उनसे पैसे वसूलती थी।
ये मामला नोएडा के सेक्टर 39 थाना का है..यहां सलारपुर के रहने वाले सोनू सैफी ने पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वो कपड़े की दुकान में काम करता है और कुछ समय पहले एक लड़की उसकी दुकान पर कपड़े खरीदने आई। लड़की ने अपना नाम नेहा ठाकुर बताया और बातों ही बातों में उसने सोनू का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों में फोन पर मैसेज और बातें होने लगी। सोनू का कहना है कि उनके बीच कुछ निजी बातें भी हुई और कुछ समय बाद नेहा उन्ही बातों का आधार बनाकर उसपर शादी का दबाव बनाने लगी।
आखिर सोनू ने नेहा से शादी के लिए हामी भर दी। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। नेहा ने सोनू से 2 लाख रूपये की डिमांड की। जब सोनू ने पैसे देने से मना कर दिया तो वो उसे ब्लैकमेल करने लगी। इससे परेशान होकर सोनू ने थाने में उसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नेहा को पकड़ा तो पता चला कि उसका असली नाम सोफिया है। पहले तो वो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही लेकिन फिर अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि वो पहले भी इस तरह कई लड़कों को प्रेम में फंसाकर उनसे पैसे वसूल चुकी है। वो अलीगढ़ की रहने वाली है और इससे पहले अलीगढ़ में भी उसपर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज हो चुका है।
अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."