इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया । विकासखंड लार के महाईच पार में अज्ञात कारणों से तीन राजभर परिवार की झोपड़ी में लगी आग। आग लगने से झोपड़ी में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। गांव के ही लोगों द्वारा प्रयास करने पर आग बुझाया गया।
जब लोगों को पता चला तो धीरे-धीरे उस गांव में जाकर देखने लगे। उसी समकक्ष गांव के ही जिला पंचायत सदस्यों द्वारा उन लोगों को मदद किया गया।
पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए लार पूर्वी जिला पंचायत सदस्य भाई विमलेश उर्फ़ जनक कुशवाहा द्वारा पर पहुंचकर तत्काल ₹5000 नगद, खाने पीने की व्यवस्था कंबल आदि दिया। आग से राख हो चुके घर के बदले उसे तत्काल बनाने के लिए 25 पीस लागत 25000 रुपया देकर उन गरीबों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें पूर्व की भांति गुजर बसर करने की मदद के साथ अन्य संगठन के लोगों से भी अपील किया कि उस परिवार को मदद करने के हाथ बढ़ावे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."