कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कूटी चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है। विभूतिखंड पुलिस ने शहर के भीड़भाड़ इलाकों से स्कूटी चोरी करने वाली महिला को मिनी स्टेडियम विजयंत खंड के पास से पकड़ा है। इसके पास से 6 स्कूटी बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी आरती यादव चिनहट थाना क्षेत्र स्थित प्रेम बाग कॉलोनी में अपने विकलांग पति के साथ रहती है।
आरोपी 2 सालों से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देती थी। महिला भीड़भाड़ इलाकों में स्कूटी को चिह्नित कर उन्हें चोरी करती थी।
एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि कि आरोपी महिला पेशे से मजदूरी का काम करती है। वहीं इसके द्वारा उन स्कूटियों को निशाना बनाया जाता था जो लोग अपनी लापरवाही से बिना लॉक और चाभी स्कूटी में ही लगाकर भूल जाते थे। इस तरह की शिकायत मंगलवार को एक पीड़ित की तरफ से की गई थी।
विवेचना के दौरान सीसीटीवी कैमरे की मदद से महिला की शिनाख्त हुई। एडीसीपी ने बताया कि महिला निशानदेही पर 5 अन्य स्कूटी भी बरामद की गई हैं। इसमें से कुछ स्कूटी महिला के द्वारा बेंची भी जा चुकी थी।
परिवार का जीवनयापन करने के लिए करती चोरी
पुलिस के मुताबिक, महिला का पति विजय यादव विकलांग है। इसके चार बच्चे भी हैं। पूछताछ और विवेचना में यह बात सामने निकल कर आई कि अपने परिवार का जीवनयापन करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देती थी।
पूछताछ में पकड़ी गई महिला ने बताया कि वह लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूम कर गाड़ियों पर नजर रखती थी, जिस स्कूटी में लॉक नहीं होता उसे पैदल ले जाकर चाभी बनवा लेती थी। वहीं जिसमें चाभी लगी होती थी उसे चलाकर ले जाती थी। इसके बाद उन्हें बेच देती थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."